सिम कार्ड पर प्रशंसक ने सोनू सूद की बनाई पेंटिंग, एक्टर ने कहा- अब 10जी नेटवर्क आ गया

फ़ेमस बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भारत के रियल सुपरस्टार हैं. कोरोना काल में पूरे देश ने देखा कि वो कैसे देश की जनता की सेवा कर रहे थे. जान की परवाह किए बगैर प्रवासियों को उनके गांव निस्वार्थ भावना से पहुंचा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

फ़ेमस बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Real Superstar Son Sood) भारत के रियल सुपरस्टार हैं. कोरोना काल (Corona Period) में पूरे देश ने देखा कि वो कैसे देश की जनता की सेवा कर रहे थे. जान की परवाह किए बगैर प्रवासियों को उनके गांव निस्वार्थ भावना से पहुंचा रहे थे. न जाने कितने लोगों की मदद उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये की है. इस कारण वो हिन्दुस्तान के दिल में बस गए. देश की जनता ने सोनू सूद को भरपूर (People Loves Sonu Sood) प्यार दिया है. अभी हाल ही में सोनू सूद की एख पेंटिंग सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि सोनू सूद की एक प्यारी पेंटिंग है, जिसे एक फैन ने सिम कार्ड पर बनाया है. इस पोस्ट को सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है.

पोस्ट देखिए

इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक शख्स सिम कार्ड पर सोनू सूद की एक पेंटिंग बनाया हुआ है. पेंटिंग बहुत सुंदर दिख रही है. इस पेंटिंग को ट्विटर पर शेयर करते हुए शख्स ने कैप्शन लिखा है- सिम पर सोनू सूद की पेंटिंग. इस पोस्ट के साथ शख्स ने सोनू सूद को भी टैग किया है. सोनू सूद ने इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए एक शानदार कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में सोनू सूद ने लिखा है- 10 नेटवर्क फ्री है.

देखते ही देखते ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. सोनू सूद ने इस ट्विट को रिट्वीट भी किया है. इस ट्वीट पर कई रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही बेहतरीन पेंटिंग है दोस्त. वहीं इस पोस्ट पर दूसरे यूज़र ने लिखा है- सोनू सूद बहुत अच्छे इंसान हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में India की हार के क्या रहे बड़े कारण, टीम के सामने कई सवाल | Australia