मैंगो जूस के नाम पर क्या पी रहे हैं आप, फैक्ट्री में ऐसे बनाया जाता है टेट्रा पैक वाला जूस, देख कर देंगे उल्टी

Mango Juice Shocking Video: क्या आपने कभी सोचा है कि जिन टेट्रा पैक्स जूस को हम बड़े चाव से स्वाद लेकर-लेकर पी रहे हैं, वो आखिर तैयार कैसे होते हैं. दरअसल, इन दिनों इसकी पैकेजिंग से जुड़ा एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जो हैरान कर देने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Readymade Mango Juice Exposed Viral Video: दशकों से भारतीय घरों में मैंगो जूस एक बेहतरीन ड्रिंक रहा है, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई पीना पसंद करता है. खासकर गर्मियों के मौसम में मैंगो जूस पीना हर किसी को अच्छा लगता है. देखा जाए तो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ ये काफी रिफ्रेशिंग भी होता है, लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोग फ्रेश जूस का आनंद कम ही उठा पाते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग मैंगो जूस के टेट्रा पैक को ही ज्यादा अहमियत देते हैं. ये जनरल स्टोर्स में आसानी से उपलब्ध होता है, जिसके लोग को ज्यादा परेशान भी नहीं होना पड़ता. देखा जाए तो लोगों को अट्रैक्ट कर देने वाली टैगलाइन से लेकर सेलिब्रिटी सपोर्ट तक, हर कोई इन बोतलबंद ड्रिंक्स को प्रमोट करता आ रहा है, लेकिन क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है कि जिन टेट्रा पैक जूस को हम बड़े चाव से स्वाद लेकर-लेकर पी रहे हैं, वो आखिर तैयार कैसे होता है. दरअसल, इन दिनों इसकी पैकेजिंग से जुड़ा एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जो हैरान कर देने वाला है.

बाजार का मैंगो जूस पीते हैं तो देख लें पैकेजिंग का प्रोसेस (Mango Juice in factory viral video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में जूस-प्रोसेसिंग प्लांट में आम का जूस बनाते हुए दिखाया गया है. देखा जा सकता है कि, फैक्ट्री में किस तैयार आम के जूस का टेट्रा पैक तैयार किया जा रहा है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर ने जूस प्रोसेसिंग प्लांट से एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर यकीनन आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे पीले रंग के तरल को लाल-नारंगी खाद्य रंग, चीनी की चाशनी और अन्य रसायनों के साथ मिलाया जा रहा है, जिसे एक मशीन की मदद से अच्छी तरह मथा जा रहा है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यह वायरल वीडियो देख भूल जाएंगे मैंगो जूस पीना (No Mango in Mango Juice)

वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले एक बड़ी मशीन में पानी के अंदर अलग-अलग तरह के पदार्थ डाले जा रहे हैं. सबसे पहले लाल रंग डाला जाता है, जिसमें सफेद रंग का पदार्थ मिलाया जाता है. ये कौन-कौन से पदार्थ हैं, ये कहना तो जरा मुश्किल है, लेकिन सभी चीजों को इधर-उधर उसमें गिराया जा रहा है, बिना साफ-सफाई के तैयार किया जा रहा ये घोल यकीनन होश उड़ा देने वाला है. घोल में आम जैसे स्वाद को अलग से बनाया जा रहा है. आखिर में इस प्रोसेस्ड पेय पदार्थ को केन और प्लास्टिक के पैकेट में पैक किया जाता है. 

Advertisement

फैक्ट्री में कैसे बनाया जाता है टेट्रा पैक वाला जूस (Mango Juice Packaging Viral Video)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @yourbrownasmr नाम के हैंडल से शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'टेट्रा पैक मैंगो जूस.' इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 22 हजार से अधिर लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, मुझे तो बस फ्लेवर, कलर, कृत्रिम सुगर, ज्यादा चीनी और भी ज्यादा चीनी दिख रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, वाकई फूड सेफ्टी एफएसएसएआई सबसे करप्ट डिपार्टमेंट है. तीसरे यूजर ने लिखा, ऐसे ही नहीं बिना तंबाकू खाए भी लोगों को कैंसर हो रहा है. चौथे यूजर ने लिखा, यह स्लो प्वाइजन है, सरकार क्या कर रही है.

Advertisement

ये भी देखेंः- शादी के बाद दुल्हन को 'रॉकेट' से ले उड़ा दूल्हा

Featured Video Of The Day
Golden Temple में सुखबीर सिंह की हत्या की कोशिश, Viral Video