Fact Check: क्या वाकई में इस पुलिसवाले ने पत्रकार को गुलेल से मारा? जानिए असली सच्चाई

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी गुलेल से किसी को मार रहा है. साथ ही साथ इस फोटो के दावा किया जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी गुलेल से किसी को मार रहा है. साथ ही साथ इस फोटो के दावा किया जा रहा है कि ग़लत/अप्रासंगिक सवाल पूछने के कारण पुलिसकर्मी पत्रकार को गुलेल से मार रहा है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर भी किया जा रहा है, मगर इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही हैं. हमने इस ख़बर की फैक्ट चेक की है, फैक्ट चेक में हमने पाया कि ये तस्वीर ग़लत दावे के साथ शेयर की जा रही है.

तस्वीर देखें

ट्विटर पर @_Sir_CharlesR नाम के यूज़र हैंडल से एक ट्विट किया गया, जिसमें लिखा गया है- युगांडा में नवनियुक्त पुलिस प्रवक्ता, जिसने कॉन्फ्रेंस में अप्रासंगिक सवाल पूछने पर रिपोर्टर को गुलेल से मारा. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है. लोग बिना सच्चाई जानें ही धड़ाधड़ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं.

क्या है सच्चाई?

तस्वीर देखने के बाद लोगों को वाकई में लगने लगेगा कि ये सच है, मगर ट्विटर पर वायरल हो रही पोस्ट में किया गया दावा झूठा और बेतुका है. इसे बिना फैक्ट चेक किए ही शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर 14 अप्रैल 2021 की है. युगांडा रेडियो नेटवर्क के अनुसार, युगांडा पुलिस ने कंपाला में खतरनाक गुलेलों की एक खेप बरामद की थी. उस समय पुलिस प्रवक्ता फ्रेड एनंगा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के ज़रिए लोगों को इस गुलेल के बारे में बताया था. ये तस्वीर उसी समय की है. 

युगांडा पुलिस ने भी इसे फेक न्यूज़ बताया

वायरल हो रही इस तस्वीर पर युगांडा पुलिस की नजर पड़ी, तो उन्होंने इस पोस्ट को फर्जी करार दिया. इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने अपनी गलती सुधार की और अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: पिछले 3 चुनावों से क्यों अलग है 2025 का चुनाव? Amit Shah ने बताया | Exclusive