गुब्बारे फोड़-फोड़ कर एक्सपेरिमेंट भैया ने बताया- गर्मी में सही कलर चुनने का तरीका, देख आप भी कहेंगे क्या नॉलेज दिया है

इस वीडियो में गुब्बारों के रंग से लोगों को ये समझाने की कोशिश की गई है कि तेज धूप में कौन सा कपड़ा पहनना ज्यादा राहत भरा हो सकता है. समझाने का तरीका मजेदार है, साथ ही साइंस के लॉजिक से भरपूर भी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तगड़ा जुगाड़ लगाकर बंदे ने बताया गर्मी में सही कलर चुनने का तरीका

गर्मी में कौन सा कलर पहनें और कौन सा नहीं पहने...इसे लेकर हमेशा ही कंफ्यूजन रहता है. इस सीजन में सही फैब्रिक चुनना जितना जरूरी है, सही कलर का चुनाव भी उतना ही जरूरी होता है, लेकिन ये सिलेक्शन किया कैसे जाए. इस सवाल का जवाब आपको एक वायरल वीडियो में मिल सकता है. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में गुब्बारों के रंग से यूजर्स को ये समझाने की कोशिश की गई है कि तेज धूप में कौन सा कपड़ा पहनना ज्यादा राहत भरा हो सकता है. समझाने का तरीका मजेदार है साथ ही साइंस से लॉजिक से भरपूर भी.

एक्सपेरिमेंट भैया की सलाह

इंस्टाग्राम पर एक्सपेरिमेंट भैया नाम के चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये समझाने की कोशिश की गई है कि गर्मी के सीजन में कौन से कलर का कपड़ा पहनना चाहिए. ये बात समझाने के लिए एक्सपेरिमेंट भैया ने अलग-अलग रंग के गुब्बारे यानी कि बैलून का सहारा लिया है. वो वीडियो में कहते हैं कि, जो गुब्बारा जितने गहरे रंग का होगा...उतनी जल्दी फूट जाएगा. इसके लिए वो धूप में गुब्बारों को रखते हैं और मैग्निफाइंग लेंस से उस पर फोकस करते हैं. इस एक्सपेरिमेंट में काले रंग का गुब्बारा सिर्फ 1 सेकंड में फूट जाता है. हल्के गुलाबी रंग का गुब्बारा फूटने में 40 सेकंड का वक्त लेता है. नीले रंग का बैलून 5 सेकंड में फूटता है. सफेद रंग का बैलून 40 सेकंड तक नहीं फूटता. गाढ़े पीले रंग का गुब्बारा 7 सेकंड में फूटता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'क्या नॉलेज दिया है'

इस वीडियो में एक्सपेरिमेंट भैया ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जितना ज्यादा डार्क कलर होगा, वो गर्मी को उतना ही ज्यादा और जल्दी सोख लेगा. इस एक्सपेरिमेंट को देखकर एक यूजर ने लिखा कि, भैया ने क्या गजब नॉलेज दिया है. एक यूजर ने लिखा कि, अगर आदमी ही डार्क कलर का हो तो क्या करना चाहिए. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 13 हजार 320 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak News: इटावा केस में Ramdev की एंट्री के बीच Giriraj Singh ने ऐसा कहकर चौंकाया