Seema Haider Viral Test Paper: यूं तो पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है, जिसके पीछे की वजह कभी उनके बयान, तो कभी उनका डांस वीडियो होता है, लेकिन इस बार सीमा अपनी वजह से नहीं, बल्कि एक छात्र के आंसर शीट के चलते सुर्खियों में है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा से जुड़े एक परीक्षा प्रश्न के दिलचस्प उत्तर की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिससे इंटरनेट यूजर्स का काफी मनोरंजन हो रहा है. दरअसल, इंटरनेट पर राजस्थान के सरकारी स्कूल का एग्जाम पेपर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. पॉलिटिकल साइंस के पेपर में सवाल पूछा गया, भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है और उसकी लंबाई कितनी है? परीक्षा में पूछे गए इस सवाल का जवाब जानकर लोग खूब मौज लेते हुए चुटकी ले रहे हैं.
यह है पूरा मामला (Seema Haider India Pakistan Border)
दरअसल, 12वीं कक्षा में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा का एक सवाल पूछा गया है. सवाल है.. भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है व लंबाई बताओ? हैरानी वाली बात तो यह है कि, छात्र ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा है.. दोनों देशों के बीच की सीमा.. सीमा हैदर है, जिसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच है. दोनों देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है. यही वजह है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पूछे गए इस सवाल के मजेदार जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
प्रिंसिपल ने मामले का किया खंडन (Seema Haider Question In Exam)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह आंसर शीट राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बागथर की एक उत्तर पुस्तिका की बताई जा रही है. हालांकि एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है. वायरल हो रही इस कॉपी पर अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के साथ स्टूडेंट का नाम अजय कुमार लिखा हुआ है. उत्तर पुस्तिका में भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा और उसकी लंबाई के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब सीमा हैदर और लंबाई 5 फीट 6 इंच बताई गई है. उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हालांकि, स्कूल प्रबंधन मामले का खंडन कर रही है, लेकिन वायरल हो रहे पेपर पर स्कूल का मुहर तक लगा है. यही नहीं वायरल हो रही इस कॉपी में सवाल के गलत जवाब पर वीक्षक द्वारा छात्र को शून्य नंबर भी दिया गया है. इस पर प्रिंसिपल सुरेश कुमार का कहना है कि, मामले की जांच कर ली गई है. परीक्षा सामग्री के संपूर्ण रिकॉर्ड को खंगाल कर देखा गया है. सोशल मीडिया पर जो उत्तर पुस्तक वायरल हो रही है, उसका राजकीय विद्यालय से कोई लेना-देना नहीं है.