हाथी ने दिखाई कमाल की बैलेंसिंग टेक्नीक, आप भी देखें यह वायरल Video

हाथी का यह वीडियो आपको आश्चर्य से भर देगा. हाथी की गजब की बैलेंसिंग पावर को देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे. स्विट्जरलैंड के बेसल जू में लिए गए इस वीडियो में आप एक हाथी को कमाल की बैलेंसिंग करते देख पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कभी देखा है हाथी को ऐसे बैलेंस करते, एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है यह कमाल का VIDEO

कभी सड़क पर नाचते तो कभी पानी में खेलते हाथी के ऐसे मजेदार और दिलचस्प वीडियो तो सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आ जाते हैं, लेकिन इस समय वायरल हो रहा हाथी का एक वीडियो काफी यूनिक है. हाथी का यह वीडियो आपको आश्चर्य से भर देगा. हाथी की गजब की बैलेंसिंग पावर को देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

हाथी का कमाल

स्विट्जरलैंड के बेसल जू में लिए गए इस वीडियो में आप एक हाथी को कमाल की बैलेंसिंग करते देख पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी पहले एक लकड़ी के बड़े से टुकड़े को अपनी सूंड में लपेटकर उठाता है और फिर चलते हुए एक पोल के पास जाता है, इसके बाद वह उस लकड़ी के टुकड़े को उस पोल के ऊपर टिकाने की कोशिश करने लगता है. हाथी को ऐसा करते देख लगता है कि शायद वह कोई खेल कर रहा है, वो बार-बार लकड़ी के टुकड़े को पोल पर रखने की कोशिश करता है. देखने वालों को लगता है कि ऐसी बैलेंसिंग हाथी के लिए कर पाना संभव नहीं होगा, लेकिन ऐसे कयासों को गलत साबित करता यह हाथी कमाल कर दिखाता है. यह हाथी पोल के ऊपर लकड़ी के टुकड़े को बैलेंस कर देता है, जो फिर बिल्कुल डगमगाता भी नहीं.

इस बर्ड पर चला 'हैरी पॉटर' का जादू ! थीम सॉन्ग गाती नजर आई इस चिड़ियां को देख नहीं होगा यकीन

Advertisement

एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

हाथी के इस कमाल के वीडियो पर एक मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं, लोग आश्चर्य में पड़ कर बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए हाथी के इस कारनामे पर अपनी जिज्ञासा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं यह जानने के लिए बहुत जिज्ञासु हूं कि वो आखिर ऐसा करता क्यों है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सबसे अधिक ओवररेटेड चीज जो मैंने कभी देखी है'.

Advertisement

करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ डिनर के लिए निकलींं

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story