कभी सड़क पर नाचते तो कभी पानी में खेलते हाथी के ऐसे मजेदार और दिलचस्प वीडियो तो सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आ जाते हैं, लेकिन इस समय वायरल हो रहा हाथी का एक वीडियो काफी यूनिक है. हाथी का यह वीडियो आपको आश्चर्य से भर देगा. हाथी की गजब की बैलेंसिंग पावर को देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
हाथी का कमाल
स्विट्जरलैंड के बेसल जू में लिए गए इस वीडियो में आप एक हाथी को कमाल की बैलेंसिंग करते देख पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी पहले एक लकड़ी के बड़े से टुकड़े को अपनी सूंड में लपेटकर उठाता है और फिर चलते हुए एक पोल के पास जाता है, इसके बाद वह उस लकड़ी के टुकड़े को उस पोल के ऊपर टिकाने की कोशिश करने लगता है. हाथी को ऐसा करते देख लगता है कि शायद वह कोई खेल कर रहा है, वो बार-बार लकड़ी के टुकड़े को पोल पर रखने की कोशिश करता है. देखने वालों को लगता है कि ऐसी बैलेंसिंग हाथी के लिए कर पाना संभव नहीं होगा, लेकिन ऐसे कयासों को गलत साबित करता यह हाथी कमाल कर दिखाता है. यह हाथी पोल के ऊपर लकड़ी के टुकड़े को बैलेंस कर देता है, जो फिर बिल्कुल डगमगाता भी नहीं.
इस बर्ड पर चला 'हैरी पॉटर' का जादू ! थीम सॉन्ग गाती नजर आई इस चिड़ियां को देख नहीं होगा यकीन
एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
हाथी के इस कमाल के वीडियो पर एक मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं, लोग आश्चर्य में पड़ कर बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए हाथी के इस कारनामे पर अपनी जिज्ञासा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं यह जानने के लिए बहुत जिज्ञासु हूं कि वो आखिर ऐसा करता क्यों है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सबसे अधिक ओवररेटेड चीज जो मैंने कभी देखी है'.
करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ डिनर के लिए निकलींं














