बारिश के मौसम में तरह-तरह के कीड़े मकोड़े घरों में आ जाते हैं, जो कई बार परेशानी का सबब भी बन जाते हैं. इन कीड़ों को भगाने के लिए कई बार लोग दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कीड़ों को मारना की कुछ अजीबोगरीब तकनीक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नजर आती है. कीड़ों को मारने के लिए वीडियो में दिख रहा शख्स दूसरे जानवर का सहारा लेता है, वो जानवर है छिपकली.
कीड़ों को खाती है छिपकली
ट्विटर पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी उंगलियों से हरे रंग की एक मोटी सी छिपकली को पकड़ रखा है. वह छिपकली को किचन सेल्फ के पास ले जाता है और छिपकली एक-एक कर अपनी जीभ में लपेट कर कीड़ों को चट कर जाती है. जहां भी कीड़े दिखाई देते है शख्स छिपकली को वहीं ले जाता है और वह अपनी भूख मिटाती नजर आती है. वीडियो को इस तरह एडिट किया गया है कि छिपकली जैसे ही अपने शिकार की ओर लपकती है, वैसे ही बुलेट की आवाज आती है, ऐसा लगता है छिपकली कीड़ों पर फायर कर रही है.
वीडियो पर आए 7.9 मिलियन व्यूज
वीडियो को Figen नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर 7.9 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वहीं साढ़े 9 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स अजीब-अजीब कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर ऐसी छिपकली ऑनलाइन ऑर्डर करने की बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे ही दूसरे वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने इसी तरह की दो छोटी छिपकलियां का वीडियो शेयर किया है, जो कीड़े खाती दिख रही हैं.














