इस बर्ड पर चला 'हैरी पॉटर' का जादू ! थीम सॉन्ग गाती नजर आई इस चिड़ियां को देख नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों और पशु-पक्षियों से जुड़े अजीबोगरीब वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक चिड़िया 'हैरी पॉटर' फिल्म के थीम सॉन्ग को गुनगुनाती नजर आ रही. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिड़िया ने गाया 'हैरी पॉटर' फिल्म का थीम सॉन्ग! लोगों को विश्वास कर पाना हो रहा मुश्किल

अगर आप भी हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो जादू पर आधारित फिल्म 'हैरी पॉटर' (Harry Potter) तो आपने जरूर देखी होगी. 'हैरी पॉटर' फिल्म ने हर वर्ग के लोगों को अपना दीवाना बना लिया, लेकिन अब इस फिल्म का जादू पक्षियों पर भी चढ़ने लगा है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो में एक चिड़िया 'हैरी पॉटर' फिल्म के थीम सॉन्ग का गाना गाती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो एनिमल्स डूइंग थिंग्स (Animals Doing Things) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक चिड़िया है जो गाना गा रही है, वो भी 'हैरी पॉटर' (Bird singing Harry Potter song viral video) फिल्म का. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो (Bird singing Harry Potter theme song viral video) इस बात का सबूत है.

हथिनी ने तरकीब लगाकर ऐसे बचाई अपने डूबते बच्चे की जान, देखें दिल छू लेने वाला VIDEO

वीडियो में जो चिड़िया गाना गा रही है, वो यूरोपियन स्टार्लिंग (European Starling bird singing Harry Potter song) नस्ल की चिड़िया है, जो अपनी मालकिन के हाथ पर बैठी नजर आ रही है. इस चिड़िया का नाम जेफर बताया जा रहा है. इस दौरान चिड़िया 'हैरी पॉटर' फिल्म का थीम सॉन्ग गुनगुनाती नजर आ रही है. वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 
 

सबसे महंगे ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, लेकिन नहीं दिला सके PBKS को जीत

Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ अमेरिकी विभाग की कार्रवाई में शामिल US Attorney Breon Peace देंगे इस्तीफा