घर की महिलाओं से लेकर राष्ट्रपति के रिश्तेदार तक, सैकड़ों महिलाओं से बनाया संबंध, अधिकारी के कंप्यूटर से बरामद हुए 400 से ज्यादा Videos

इन महिलाओं में उसकी खुद की फैमिली की स्त्रियां भी हैं, वहीं एक तो देश के राष्ट्रपति की रिश्तेदार है. बता दें कि एंगोंगा शादीशुदा हैं और उनके छह बच्चे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस हाई लेवल अधिकारी के कंम्प्यूटर से मिला 400 से अधिक सेक्स Video

इक्वेटोरियल गिनी (Equatorial Guinea) नामक देश के एक उच्च पदस्थ अधिकारी बाल्टासर एबांग एंगोंगा (Baltasar Ebang Engonga) ने कुछ ऐसा किया है कि दुनिया भर में सुर्खियों में छा गया है. एबांग एंगोंगा के कंप्यूटर पर कई सौ अश्‍लील वीडियो बरामद हुए हैं. इन वीडियोज में वह अलग-अलग महिलाओं के साथ संभोग करता नजर आ रहा है. इन महिलाओं में उसकी खुद की फैमिली की स्त्रियां भी हैं, वहीं एक तो देश के राष्ट्रपति की रिश्तेदार है. बता दें कि एंगोंगा शादीशुदा हैं और उनके छह बच्चे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, राष्ट्रीय वित्तीय जांच एजेंसी (एएनआईएफ) के विवाहित निदेशक, बाल्टासर एबांग एंगोंगा, वित्त मंत्रालय में अपने कार्यालय में विभिन्न भागीदारों - जिनमें प्रमुख अधिकारियों की पत्नियां भी शामिल हैं - के साथ खुलेआम यौन संबंध बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोमवार को, देश के उपराष्ट्रपति टेओडोरो न्गुएमा ओबियांग मंगुए ने एक्स पर घोषणा की कि सरकार "मंत्रालयों के कार्यालयों में यौन संबंध बनाने वाले सभी सिविल सेवकों को तत्काल निलंबित करने का आदेश देगी, क्योंकि यह आचार संहिता और सार्वजनिक नैतिकता पर कानून का घोर उल्लंघन है".

यह पहली बार नहीं है कि सिविल सेवकों से जुड़े सेक्स टेप सोशल मीडिया पर लीक हुए हैं. लेकिन इसमें शामिल अधिकारियों की बदनामी के कारण यह मामला अधिक वायरल हो रहा है.

पिछले हफ़्ते, ओबियांग ने कहा कि उन्होंने इक्वेटोरियल गिनी के दूरसंचार मंत्रालय, विनियामक और टेलीफोन कंपनियों को "इक्वेटोरियल गिनी में सोशल नेटवर्क पर आने वाले अश्लील वीडियो के वितरण पर अंकुश लगाने के लिए" 24 घंटे का नोटिस दिया था.

ऑफिस में शूट किया 400 से अधिक वीडियो

उपराष्ट्रपति ने कहा, "सरकार के रूप में, हम परिवारों को बर्बाद होते नहीं देख सकते." पहले व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा फैलाए गए और फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स पर पोस्ट किए गए खातों के अनुसार, एंगोंगा ने अपने कार्यालय में 400 से अधिक अश्लील वीडियो शूट किए.

Advertisement

अपने अच्छे लुक्स के कारण "बेलो" उपनाम से जाने जाने वाले एबांग एंगोंगा एक विवाहित पिता हैं और सेंट्रल अफ्रीकन इकोनॉमिक एंड मॉनेटरी कम्युनिटी के आयोग के वर्तमान अध्यक्ष बाल्टासर एंगोंगा एडजो के बेटे हैं. वे देश के लंबे समय से सेवारत राष्ट्रपति से भी संबंधित हैं.

सरकारी टेलीविजन स्टेशन TVGE के अनुसार, सेक्स टेप सोशल नेटवर्क पर उस समय लीक हुए थे, जब उन्हें सार्वजनिक धन के गबन के मामले में मालाबो की कुख्यात ब्लैक बीच जेल में हिरासत में रखा गया था. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान