खाली डिब्बे को बना दिया स्विच बोर्ड, मोबाइल चार्ज करने का ऐसा जुगाड़ देख लोगों के उड़े होश, बोले- इसे कहते हैं कबाड़ से जुगाड़

एक शख्स का जुगाड़ू आविष्कार इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने खाली तेल के डिब्बे से स्विच बोर्ड बना डाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कमाल का है ये स्विचबोर्ड, देखकर ही लगेगा झटका

हमारे देश में लोग बड़ी-बड़ी चीजें जुगाड़ से संभव कर लेते हैं. कहते हैं कि आवश्कता ही आविष्कार की जननी होती है, ऐसे में जब जिस की जरूरत पड़ जाए उसे फट से जुगाड़ लगाकर हासिल कर लेना हमसे बेहतर कोई नहीं जानता. स्विचबोर्ड या एक्सटेंशन बोर्ड न हो और मोबाइल चार्ज करना हो तो आखिर कुछ न कुछ जुगाड़ लगाना ही बनता है. एक शख्स का ऐसा ही जुगाड़ू आविष्कार इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने खाली तेल के डिब्बे से स्विच बोर्ड बना डाला.

गजब बनाया स्विच बोर्ड

100k.electrician नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में प्लास्टिक वाला तेल का खाली गैलन दिख रहा है. जिसमें सामने की तरफ कई सारी स्विचेस और सॉकेट लगे हैं. ऊपर एक जीरो वॉट वाला बल्ब लगा है, जो जल भी रहा है. सॉकेट में एक मोबाइल चार्जर कनेक्ट किया हुआ भी दिख रहा है. इतना ही नहीं इस डिब्बे वाले स्विचबोर्ड में बकायदा इंडिकेटर भी लगा हुआ है.

इनाम दे दो इन्हें

वीडियो पर ढेरों लोगों ने लाइक्स और कमेंट्स किए हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने लिखा कि वह भी इस तरह का स्विचबोर्ड बना चुके हैं. एक यूजर ने लिखा मैं 2017 में ऐसा आविष्कार कर चुका हूं. वहीं दूसरे ने लिखा, मेरे बड़े भाई ने भी ऐसा बोर्ड बनाया था. वहीं कई यूजर्स ने इस जुगाड़ू की तारीफ की जिससे ऐसा बोर्ड बनाया है. एक यूजर ने लिखा, भाई इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए ये टैलेंट. दूसरे ने लिखा, इस कलाकार को 101 रुपए से सम्मानित किया जाए.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Gig Workers Protest: 10 Minute Delivery की दिकक्तें बताते हुए भावुक हुआ Delivery Boy |Ground Report