ऑफिस के काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव आया है. कोविड 19 के बाद से देश-विदेश में वर्क फ्रॉम होम का चलन ज्यादा बढ़ गया है. वहीं, बीमार होने की अवस्था में भी अब घर से काम करने की छूट मिल रही है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इन सबसे बिल्कुल अलग है. कंपनी में मैनेजर की नजर कर्मचारियों पर रहती है और मैनेजर प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए कर्मचारियों पर लगाम कसता रहता है. मैनेजर मीटिंग के जरिए भी कर्मचारियों को प्रोजेक्ट के बारे में बार-बार नसीहत देता रहता है. अब एक कर्मचारी के रेडिट पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस कर्मचारी ने अपने मैनेजर के साथ अपनी ऑन कैमरा मीटिंग का पूरा हाल सोशल मीडिया पर बयां किया है. कर्मचारी और मैनेजर के बीच हुई इस ऑन कैमरा मीटिंग पर लोग इस कर्मचारी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कर्मचारी ने शेयर किया वर्चुअल मीटिंग का अनोखा अनुभव (Employee Video Meeting Experience)
दरअसल, एक वर्चुअल मीटिंग में मैंनेजर ने अपने इस कर्मचारी को बताया कि इसमें अपना फेस दिखाना जरूरी है, लेकिन यह कर्मचारी अपना फेस ना दिखाने के लिए मजबूर था, क्योंकि यह कर्मचारी बीमार था और अस्पताल से ऑफिस की मीटिंग को अटैंड कर रहा था. कर्मचारी ने बताया, 'साल 2021 की बात है, जब मेरे मैनेजर मार्क ने मुझे मीटिंग में बार-बार कैमरा ऑन करने को कहा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि अस्पताल में मेरा इलाज चल रहा था'. इस कर्मचारी ने अपने मैनेजर को 'नियमों का पक्का' बताया. कर्मचारी ने आगे बताया, 'मार्क ने मुझे बिना फेस दिखाए मीटिंग ना करने की इजाजत नहीं दी, लेकिन मैं मीटिंग को किसी भी तरह से असहज नहीं करना चाहता था, लेकिन मैनेजर ने मेरी एक ना सुनी'.
Turn my camera on? Fine...
byu/scissorfella inMaliciousCompliance
कर्मचारी को पड़ी मैनेजर की डांट (Employee Response To Manager)
कर्मचारी ने अपने पोस्ट में आगे बताया, 'मैं वर्चुअल मीटिंग पर आया और मैनेजर ने कहा कि वह मेरा चेहरा नहीं देख पा रहा है, लेकिन इस 15 मिनट की मीटिंग को मैंने जैसे-तैसे बिना चेहरा दिखा पूरा किया, मीटिंग खत्म होने के बाद भी मार्क ने मुझे कॉल पर रहने को कहा और रूल्स फॉलो ना करने पर खूब डांटा'. इसके बाद कर्मचारी ने कैमरा ऑन किया, जिसके बाद अस्पताल का माहौल सामने आया और यह देख मैनेजर हैरत में पड़ गया'. कर्मचारी ने बताया, 'मैंने अपना कैमरा चालू किया और देखा कि उसका चेहरा लाल से सफेद हो गया था, क्योंकि वो मुझे अस्पताल में देखकर चौंक गया'.
लोगों ने की कर्मचारी की तारीफ (Employee and Manager Meeting )
दरअसल, कर्मचारी अपनी हेल्थ कंडीशन को निजी रखना चाहता था और इसलिए उसे मीटिंग में कैमरे के सामने आने पर असहजता महसूस हो रही थी. कर्मचारी ने आगे लिखा है, 'मैनेजर का पसीने से तर चेहरा मुझे आज भी खुशी देता है, यह वाकई में एक अच्छा पल था और मैं इसके बारे में अक्सर सोचता हूं कि जब मुझे ऐसे मैनेजर मिलते हैं, जो नियमों को लेकर ज्यादा ही सख्त होते हैं'. अब लोग इस कर्मचारी के हौसले को सलाम कर रहे हैं. एक ने लिखा है, 'इससे बेहतर यह होता अगर आप मीटिंग में ही कैमरा चालू कर देते और सबके सामने मैनेजर का पसीना छूट जाता'. दूसरा यूजर लिखता है, 'अस्पताल के बेड से मीटिंग अटैंड करना, वाकई में अमेरिका में वर्क नेचर बेहद अलग है'. कर्मचारी के इस पोस्ट पर ज्यादातर लोग उनके हौसले की ही तारीफ कर रहे हैं.