Emotional Videos 2022: मां को धूप से बचाती बेटी का ये वीडियो देख दिल भर जाएगा

इस मां-बेटी की वीडियो ने लोगों को बहुत भावुक किया था. इसी साल जून महीने में सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई इस वीडियो में लोगों ने एक छोटी बच्ची का अपनी मेहनतकश मां के प्रति स्नेह देखा था. वीडियो में आप देखेंगे कि एक मां बेतहाशा गर्मी और तपती धूप में फल बेच रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ रोज़ वायरल होते हैं. हम एक दिन देखते हैं, फिर दूसरे दिन भूल जाते हैं, मगर आज हम आपको कुछ ऐसे वीडियोज़ को दिखाना चाहते हैं, जो 2022 में ही वायरल हुए है. इन वीडियोज़ को देखने के बाद आप अपनी यादों को फिर से ताज़ा कर लेंगे. दरअसल, हम एक सीरिज़ चला रहे हैं, इस सीरिज़ में हम आपको वही वीडियो दिखाएंगे, जो 2022 में वायरल हुए हैं. आज जो हम आपको वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं. वो आपको इमोशनल कर देगा. हम कुछ कहें, उससे पहले आप इस वीडियो को देख लें.

देखें वीडियो

इस वीडियो ने लोगों को बहुत भावुक किया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां रोड पर फल बेच रही है. गर्मी होने के कारण पास में खड़ी बेटी, अपनी मां को धूप से और गर्मी से बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

इस वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने जून 2022 में शेयर किया था. इस वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखी गई थीं. वीडियो बहुत ही भावुक कर देने वाला है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish Kumar की पल्टियां पर Ranjeet Ranjan का तीखा हमला! 'बार-बार धोखा दिया..'