जिगर के टुकड़े का सपना पूरा होता देख पिता की आंखों से बहे खुशी के आंसू, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे Emotional

Father Daughter Emotional Moments: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पिता का वीडियो हर किसी को इमोशल कर रहा है. वीडियो में बेटी को उसके नए कॉलेज में छोड़ने आये पिता की आंखों से झर-झर आंसू बहते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जिगर के टुकड़े को कॉलेज कैंपस छोड़ने आये पिता की आंखों से बहने लगे आंसू, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे Emotional

Father & Daughter Emotional Video Viral: पिता और बेटी के बीच एक अहम रिश्ता होता है, जिसे शायद शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर पिता और बेटियों के इस प्यारे से अटूट रिश्ते की कई झलकियां देखने को मिलती हैं, जिनमें से कुछ इमोशनल कर देती हैं, तो कुछ दिल को छू (heartwarming video) जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पिता अपने कलेजे के टुकड़े यानि अपनी बेटी को उसके नए कॉलेज (New college) में छोड़ने के दौरान आंसू बहाते दिखाई दे रहा हैं. यह वीडियो वाकई लोगों को भावुक कर रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

हाल ही में सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को प्रेक्षा (Preksha) नाम की एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया है, जिसे आठ मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 9,58,000 से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'वे मुझे "हमारे" सपनों के गंतव्य (dream destination) मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में छोड़ रहे थे. यह मेरा पहला दिन था, इसलिए हम बस परिसर की खोज कर रहे थे और अचानक मैंने देखा कि मेरे पिता की आंखों से आंसू बह रहे हैं'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा कि, 'वह (उनके पिता) खुशी से बहुत अभिभूत थे और भावनाओं के दूसरे स्तर पर थे. यह तथ्य कि उनका जिगर का टुकड़ा उनसे बहुत दूर रहेगा, एक कड़वा सच भी था, लेकिन उन आंसुओं ने मुझे बताया कि मैंने जितने त्याग किए, सारी मेहनत मैंने की, इस सपने को हासिल करने के लिए मैंने जो कुछ भी किया, वह सब अंत में सफल था. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि, मैं हमेशा आपका स्माइली फेस और जगमगाती आंखों को देखने के लिए कुछ भी कर सकती हूं. धन्यवाद आप मम्मा पापा! आई लव यू.'

Advertisement

वीडियो में प्रेक्षा के माता-पिता उनको उनके कॉलेज मिरांडा हाउस में छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, परिसर का भ्रमण करते हुए बेटी को छोड़ने आये माता-पिता कैसे फूट-फूट कर रोने लगे. इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट (internet emotional)  पर कई लोगों को भावुक कर दिया. 'Mismatched'अभिनेता रोहित शराफ ( actor Rohit Sharaf) और प्रसिद्ध अभिनेता आयुष मेहरा (famous web series actor Ayush Mehra) सहित कई हस्तियों ने इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दिए हैं. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए आयुष मेहरा ने लिखा, 'आप तीनों की बिग हग. यह इंटरनेट पर सबसे अच्छा वीडियो है. बधाई हो.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Wayanad By-Election: पहले ही चुनाव में Priyanka Gandhi ने Rahul Gandhi को जीत के अंतर में छोड़ा पीछे