हाल ही में टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा था कि वह कुछ दिनों के लिए ट्विटर से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन एक दिन बाद ही वे ट्विटर पर वापस आ गए. एलन मस्क ने ट्विटर पर वापसी करते ही अपने ट्वीट से एक कंपनी की किस्मत बदल डाली है. ट्विटर पर एलन मस्क ने Dogecoin को अपना पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है, जिसमें वे Dogecoin के लोगो के साथ एक ऊंची पहाड़ी पर टॉप के लुक में खड़े हैं. Dogecoin को एलन मस्क ने ट्वीट करके लोगों का क्रिप्टो कहा है.
इतना ही नहीं, Dogecoin को लेकर एलन मस्क ने एक घंटे में 9 ट्वीट कर डाले. मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया का कहना है, कि मस्क को खुद को Dogecoin का सीईओ घोषित कर देना चाहिए. बता दें कि Dogecoin एक क्रिप्टोकरेंसी है. जिसे 2013 में लॉन्च किया गया था. मस्क के ट्वीट के महद 45 मिनट बाद कंपनी के शेयर की कीमत में करीब 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
बता दें कि एलन मस्क पिछले महीने अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं, जिसका पिछले साल के टेस्ला के शेयर मूल्य में नौ गुना वृद्धि के बाद 185 बिलियन डॉलर का अनुमान है.