इस शख्स ने 11 बच्चे और तलाकशुदा पत्नियों के लिए खरीदा करोड़ों का घर, खुद शान से उनसे अलग अकेला रहता है

दुनिया को बार-बार झटका देने वाले इस शख्स ने अब अपनी तलाकशुदा पत्नियां और 11 बच्चों के लिए एक बड़ा घर खरीदा है, जिसमें वो सभी इकट्ठे रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सबसे बड़े बिजनेस टाइकून में शामिल इस शख्स ने जो किया...जान हैरान हैं लोग

टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में तीन ऐसे आविष्कार लॉन्च किए थे, जिन्हें देखने के बाद पूरी दुनिया चौंक उठी थी. इसमें एलन मस्क ने एक रॉबर्ट, जो घर के सारे काम करने में माहिर है. दूसरा ड्राइवरलेस कार, जो लोगों के सुरक्षित घर पहुंचाएगी और तीसरा लॉन्चिंग रॉकेट के वापस आने के बाद उसका प्लेस लॉन्च किया था. अब एलन मस्क ने अपने काम से अलग फैमिली के लिए कुछ बड़ा किया है. एलन मस्क ने तीन शादियां की और इन शादियों से बिजनेसमैन के कई बच्चे भी हुए. एलन ने अब अपनी पत्नी और 11 बच्चों के लिए एक मेंशन (बड़ा घर) बनवाया है. इस मेंशन में एलन मस्क के सभी 11 बच्चे अपनी-अपनी मां के साथ रहेंगे.

कैसा है और कहां यह मेंशन?

न्यूयॉर्क टाइम्स के पोस्ट के मुताबिक, एलन मस्क के बीवी-बच्चों का यह मेंशन 14,400 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और इसमें 6 बेडरूम की व्यवस्था है. इसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर है और टेक्सास के ऑस्टिन में है. यह मेंशन टस्कन इंस्पायर्ड डिजाइन में बना हुआ है, जो एलन मस्क के टेक्सास वाले घर से महज 10 मिनट की दूरी पर है. दुनिया के सबसे अमीर इंसान मस्क का मानना है कि इस मेंशन में उनके सभी बच्चे साथ रहकर उनके साथ टाइम बिता सकेंगे.

एलन मस्क के बच्चे

बता दें, एलन मस्क के साल 2002 से अब तक 12 बच्चे हैं. वहीं, मस्क की पहली एक्स वाइफ जस्टिन मस्क से हुए पहले बच्चे का उम्र के 10वें हफ्ते में ही निधन हो गया था. साल 2008 में एलन और जस्टिन के 5 बच्चे हुए. वहीं इसके बाद मस्क ब्रिटिश एक्ट्रेस तुलाह रिले संग रिलेशनशिप में आए थे. साल 2020 से 2022 के बीच एलन मस्क को तीन बच्चे और हुए, जिसमें म्यूजिशियन ग्रिम्स, जिनका असल नाम क्लेयर बाउचर था. वहीं साल 2021 में एलन ने चुपचाप जुडवां बच्चों का स्वागत किया था. बता दें, एलन मस्क ने एक्ट्रेस तुलाह से पहले 2010 में शादी की और साल 2012 में तलाक हो गया. वहीं एलन ने साल 2013 में फिर तुलाह से शादी की और फिर 2016 में तलाक हो गया.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
DC vs RR Highlights, IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को पीटा | IPL News