'अगले साल अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क?', पुतिन के वफादार ने की भविष्यवाणी

27 दिसंबर को किए गए ट्वीट में उन्होंने कई भविष्यवाणिया की हैं. इसमें लिखा है- ब्रिटेन यूरोपीय संघ में फिर से शामिल हो जाएगा. अमेरिका में गृह युद्द के कारण एलन मस्क वहां के राष्ट्रपति बन जाएंगे. हालांकि, एलन मस्क ने इन भविष्यवाणियों को सिरे से नकार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

एलन मस्क हमेशा चर्चा में रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने ट्विटर को ख़रीदा है, जिसके कारण वो पूरी दुनिया में छा गए हैं. इस बार फिर एलन मस्क ट्रेंड कर रहे हैं. खैर इस बार वो ट्विटर के कारण नहीं बल्कि दूसरे मुद्दों के कारण चर्चा में हैं. अमेरिकी एजेंसी रायटर्स के अनुसार, पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ट्विटर पर एक जानकारी साझा की है. इसके अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति एलन मस्क हो सकते हैं.

ट्वीट देखें

27 दिसंबर को किए गए ट्वीट में उन्होंने कई भविष्यवाणिया की हैं. इसमें लिखा है- ब्रिटेन यूरोपीय संघ में फिर से शामिल हो जाएगा. अमेरिका में गृह युद्द के कारण एलन मस्क वहां के राष्ट्रपति बन जाएंगे. हालांकि, एलन मस्क ने इन भविष्यवाणियों को सिरे से नकार दिया है.

ट्वीट देखें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेदवेदेव ने चार साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है, जब पुतिन ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था. उनकी भविष्यवाणियों पर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. कई यूज़र्स ने इस तरह के बात होने से नकारा भी है.

Featured Video Of The Day
Bihar Cabinet News: Amit Shah से मीटिंग में फाइनल फॉर्मूला, Nitish Kumar फिर बनेंगे CM? | Bihar Poll