टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) एक बार फिर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. ये पहली बार नहीं है, जब एलन मस्क का ट्वीट चर्चा का विषय बना हो, लेकिन उनके हाल ही में किए गए इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल, एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर हैंडल से 'रहस्यमय तरह से मर जाने' का जिक्र कर के सनसनी फैला दी है, जिसके बाद से उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें ट्वीट
वायरल हो रहे इस ट्वीट में Elon Musk ने लिखा है, 'अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा.' Elon Musk के ट्वीट का मतलब सीधे तौर पर तो किसी को समझ नहीं आया, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मस्क Nice Knowin' Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं.
इंटरनेट पर Elon Musk के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि, 'आप नहीं मरेंगे आपको अभी दुनिया बदलनी है.' वहीं कई लोगों ने इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. लोगों ने कहा कि, 'यह कोई मजाक की बात नहीं है.' वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो एलन मस्क के सपोर्ट में भी नजर आए.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसा लगता है कि एलन मस्क (Elon Musk) अपने ट्वीट के जरिए बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वो रहस्यमय परिस्थितियों में मर सकते हैं. आपको बता दें कि उन्हें यह ट्वीट तब आया है, जब उन्हें एक रूसी राजनेता से धमकी मिली थी. बताया जा रहा है कि यह धमकी यूक्रेन को उपकरण की आपूर्ति करने के लिए दी गई थी.
हर बच्चे के लिए न्याय, बचपन की मासूमियत को बयां करने वाली कविता के साथ टेलीथॉन शुरू