लड़की को डांस करते देख हाथी भी करने लगे डांस, IPS बोला- 'मुझसे भी अच्छा किया...' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी के डांस (Elephants Dance) करने का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. लड़की को डांस करते देख पीछे खड़े दो हाथी भी ठीक वैसे ही डांस (Elephants Dance With Woman) करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़की को डांस करते देख हाथी भी करने लगे डांस, सूंढ हिलाकर किया कुछ ऐसा - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी के डांस (Elephants Dance) करने का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. लड़की को डांस करते देख पीछे खड़े दो हाथी भी ठीक वैसे ही डांस (Elephants Dance With Woman) करने लगे. हाथियों के आपने कई मजेदार वीडियो देखे होंगे, लेकिन यह वीडियो आप हंस-हंसकर लोट-पोट कर देने पर मजबूर कर देगा. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की डांस करने लगती है. उसको डांस करता देख हाथी भी जोश में आ जाते हैं. वो भी ठीक वैसे ही डांस करने लगते हैं. वो अपनी सूंढ हिलाने लगते हैं. दोनों हाथी ठीक वैसे ही डांस करते हैं. लड़की देखकर हंस पड़ी और उनके साथ डांस करने लगे. वहां मौजूद लोग भी हंस पड़े. 

आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या हाथी डांस कर सकते हैं? जवाब है हां, वो मेरे से भी अच्छा डांस कर रहे हैं.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 18 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक तीन हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और 80 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...