सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हाथी (Elephant) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक शख्स हाथी से बचने के चक्कर में बाइक सहित (Person Fell With The Bike) गिर गया. एक्सीडेंट का वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक हाथी बीच सड़क पर खड़ा हुआ था. लोग उसके गुजरने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन एक शख्स उसके सामने से बाइक से गुजरा, लेकिन आगे जाकर वो गिर गया. आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर हाथी खड़ा है. तभी पीछे से शख्स बाइक लेकर उसके पास से निकलता है. उससे बचने के लिए वो गाड़ी को गाड़ी के नीचे उतार देत है. जैसे ही वो फिर सड़क पर आने की कोशिश करता है, तो गाड़ी डिसबैलेंस होती है और वो गिर जाता है.
उसके बाद हाथी उसको गौर से देखने लगता है. शख्स भी जैसे-तैसे उठा और गाड़ी उठाकर निकल जाता है. अच्छी बात यह थी कि शख्स ने हेलमेट लगाया था. अगर वो नहीं लगाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह हाथी इस वक्त क्या सोच रहा होगा. अंदाजा लगाइए.'
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होंने 17 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 14 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...