VIDEO: इंसान तो इंसान अब हाथियों के लिए भी सिर दर्द बना ट्रैफिक जाम, हरिद्वार हाईवे का नजारा देख हिल जाएगा दिमाग

Haridwar Traffic Jam: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गजराज का हरिद्वार में हाईवे पर जाम में फंसने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखिए कैसे हाथी गाड़ियों के बीच फंस गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाईवे पर गाड़ियों के बीच जाम में फंसे गजराज, देख गाड़ियों में बैठे लोगों की अटकी सांसें

Elephant Stuck In Traffic Jam: आपने अब तक आमजन को तो जाम में फंसते हुए तो देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक हाथी को जाम में फंसते हुए दिखाने जा रहे हैं. दरअसल, ताजा मामला हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र का है, जहां कल हरिद्वार से नजीबाबाद जा रहे हाईवे पर एक हाथी जाम में फंस गया, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है हाथी किस तरह से जाम में फंस जाता है और रास्ता न मिलने पर परेशान होता दिखाई देता है.

हाईवे पर रेंगती गाड़ियों के बीच फंसा हाथी (traffic jam in haridwar)

इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार की एसडीओ पूनम सिलौरी कैंथोला ने बताया कि, 8 जून रविवार शाम को हरिद्वार के श्यामपुर रेंज में नजीबाबाद रोड पर एक हाथी के आ जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. हाईवे पर हाथी की सूचना मिलते ही तुरंत वन विभाग की टीम मौके पहुंची. इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर भेज दिया. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि, यह रूट हाथी का काफी समय से कॉरिडोर रहा है. हाथी शाम और सुबह के समय यहां पर मूवमेंट करते हुए दिखाई देते हैं. 

Advertisement

गाड़ियों में बैठे लोगों की अटकी रही सांसें (Elephant Stuck In Jam)

उनके मुताबिक, हाथी पानी पीने के लिए ज्यादातर इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, इस हाईवे का ज्यादातर क्षेत्र जंगल से जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि, वन्य जीव लगातार इसी हाईवे पर दिखते रहते हैं. यूं तो आपने अब तक आमजन को ही जाम में फंसते हुए तो देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक हाथी को जाम में फंसते हुए दिखाने जा रहे हैं. मामला हरिद्वार जिले का है, जहां नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ था, तभी उसी जाम में कहीं से हाथी आ गया. गाड़ियों के बीच हाथी भी फंस गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

गाड़ियों को सूंड से हिलाया (Elephant In Traffic)

हाथी के हाईवे पर जाम की घटना रविवार 8 जून की है. जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में रविवार आठ जून को नजीबाबाद हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ था. उसी जाम में किसी तरह हाथी भी फंस गया. हाथी को जाम में फंसा देख गाड़ियों में बैठे लोग भी डर गए थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे हाथी गाड़ियों से बीच से निकलने का रास्ता ढूंढ रहा है, लेकिन हाथी को कई कोई रास्ता नहीं मिल रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में लौटा 'जंगलराज' और 'राक्षसराज'? Nitish सरकार पर विपक्ष का सबसे बड़ा हमला