हाथी ने पहले तो सामने खड़े कुत्ते को प्यार भरी नज़रों से देखा, फिर दौड़ाकर किया कुछ ऐसा, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

21 सेकंड की क्लिप में, हाथी को एक सड़क पर घूमते हुए देखा जाता है, तभी एक कुत्ता उसके पास आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाथी ने पहले तो सामने खड़े कुत्ते को प्यार भरी नज़रों से देखा, फिर दौड़ाकर किया कुछ ऐसा

एक हाथी के साथ एक आवारा कुत्ते की तनावपूर्ण लेकिन मज़ेदार मुठभेड़ का एक वीडियो रिटायर्ड भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है. 21 सेकंड की क्लिप में, हाथी को एक सड़क पर घूमते हुए देखा जाता है, तभी एक कुत्ता उसके पास आता है.

हाथी कुत्ते को गुस्साई नज़रों से देखता रहता है. बिना डरे कुत्ता अपनी जगह पर खड़े रहकर अपनी पूंछ हिलाने लगता है. कुछ देर बाद हाथी कुत्ते की ओर कुछ कदम आगे बढ़ाता है और फिर अचानक वो कुत्ते को खदेड़ने लग जाता है. जो कुछ हुआ वह काफी मज़ेदार था, जब डर से हैरान कुत्ता हाथी से बचने के लिए बड़ी तेजी से भागने लग जाता है.

देखें Video:

नंदा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “अगर नज़रें जान ले सकती तो! कुत्ते पर हमला करते समय हाथी की एक्सप्रेशन को देखें. हे भगवान.'' कमेंट सेक्शन मज़ेदार रिएक्शन से भरा हुआ था. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि सुशांत नंदा, जिनके एक्स पर 171k फॉलोअर्स हैं, अक्सर अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए दिलचस्प वन्यजीव वीडियो पोस्ट करते हैं.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
AI कैसे बदल रहा लोगों की जिंदगी? Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani ने बताया
Topics mentioned in this article