हाथी से भिड़ने चला था गैंडा, जैसे ही मारी सींग, गजराज ने पूरा ज़ोर लगाकर पटका, कर दिया बुरा हाल

इस वीडियो में हाथी (Elephant) और गैंडे (Rhino) के बीच लड़ाई दिखाई गई है. लेकिन वीडियो में जो हुआ वो देख आप हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हाथी से भिड़ने चला था गैंडा, जैसे ही मारी सींग, गजराज ने पूरा ज़ोर लगाकर पटका, कर दिया बुरा हाल

सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई और उनके शिकार के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार तो वीडियो इतने खौफनाक होते हैं, कि उन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और कई बार तो हमें अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होता. सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई का अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. इस वीडियो में हाथी (Elephant) और गैंडे (Rhino) के बीच लड़ाई दिखाई गई है. लेकिन वीडियो में जो हुआ वो देख आप हैरान रह जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी और गैंडा एक दूसरे के आमने सामने खड़े नज़र आ रहे हैं. दोनों ही काफी गुस्से में लग रहे हैं. आप देखेंगे कि गैंडा , हाथी से भिड़ने की फिराक में है, लेकिन हाथी गैंडे की ओर बढ़ने लगता है. जैसे जैसे हाथी आगे बढ़ता है, गैंडा पीछे की और हटता जाता है. गैंडा जैसे ही अपनी सींग से हाथी को मारने की कोशिश करता है हाथी उसपर अटैक कर देता है और गैंडा गिर जाता है. फिर हाथी गैंडे पर चढ़ने की कोशिश करने लगता है और अपने पैर भी उस पर रख देता है. गैंडा कुछ देर तक खुद को बचाने की कोशश करता है और मौका मिलते ही वो हाथी के चंगुल से भाग निकलता है.

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- वर्चस्व के लिए लड़ाई. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हाथी की जीत निश्चित थी, लेकिन इस लड़ाई में गैंडे का बुरा हाल हो गया. दूसरे यूजर ने लिखा- गैंडे को रनअप के लिए जगह नहीं मिली.
 

Advertisement

टेक्निकल गुरुजी ने एप्पल पार्क से बताया कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे एप्पल विजन प्रो हेडसेट?

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Jail में बंद Muskan Rastogi की Pregnancy Report Positive | Saurabh Rajput