हाथियों के वीडियो हमेशा ऐसे होते हैं जो हमारा मूड अच्छा कर देते हैं. हाथियों के प्यारे और मजेदार वीडियो कई बार तो हमारे सारी टेंशन को दूर कर देते हैं. हमारे पास आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो है जो निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगा. अब एक बार फिर से हाथी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक छोटी बच्ची की नकल करते हुए नज़र आ रहा है.
IPS अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत एक छोटी बच्ची के हाथी के सामने डांस करने से होती है. क्लिप में कुछ क्षण, हाथी अपने बड़े फड़फड़ाते कानों को हिलाकर छोटी बच्ची के डांस की नकल करता है.
देखें Video:
दीपांशु काबरा ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, "किसने बेहतर किया?"
वीडियो को पहले ही 15 बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. जंबो और छोटी बच्ची के बीच मीठी बाचतीच को लोगों ने खूब पसंद किया. कई लोगों ने लिखा कि कैसे हाथी के व्यवहार ने साबित कर दिया कि वे 'सौम्य दिग्गज' नाम के योग्य हैं.
यूपी में शख्स ने बनवाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनोखा मंदिर, रोज़ करता है पूजा