रजनीकांत के Kaavaalaa गाने पर हाथी ने किया जबरदस्त डांस, बीच सड़क पर लूट ली महफिल

वीडियो में एक हाथी बीच सड़क पर बड़े ही मस्त तरीके से रजनीकांत के मशहूर गाने 'कावाला' पर डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dancing Elephant Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो जहां दिल दहला देते हैं, तो कुछ दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. वीडियो में एक हाथी बीच सड़क पर बड़े ही मस्त तरीके से डांस करता नजर आ रहा है, वो भी रजनीकांत के मशहूर गाने 'कावाला' पर. वीडियो में हाथी की कॉस्ट्यूम बेहद कमाल है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल अटक गया है.

केरल की सड़कों पर झूमता दिखा हाथी (Hathi Ka Dance)

क्या आपने कभी किसी हाथी को झूमते देखा है. अगर आपका जवाब ना है, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है. वायरल हो रहा यह कमाल का वीडियो केरल का बताया जा रहा है, जिसमें एक हाथी रजनीकांत के मशहूर गाने 'कावाला' पर पैर उठा-उठाकर बड़े ही मस्त तरीके से थिरकते नजर आ रहा है. वीडियो में हाथी का कॉस्ट्यूम भी बेहद कमाल है, जिस पर से नजरे हटा पाना मुश्किल है. इस वीडियो को रेडिट पर भी शेयर किया गया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने जमकर लुटाया प्यार (elephant costume kerala)

वीडियो देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि, ये किसी महोत्सव का हिस्सा है, जिसमें इंसान हाथियों के वेश में नाच रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि, इस डांस के लिए हाथी को ट्रेंड किया गया है. वहीं कुछ लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि, यह असली हाथी है या नहीं. वहीं कुछ इसे हाथियों की सुरक्षा को लेकर अच्छा बदलाव बता रहे हैं. वेब सीरीज का रेफरेंस देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सीरीज के अनुसार, भारत में 2300 से अधिक बंदी हाथी हैं. मुझे उम्मीद है कि किसी दिन वे सभी अपने प्राकृतिक आवास में लौट आएंगे और दूसरों की तरह शांतिपूर्ण जीवन जी सकेंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Surat Steel Plant Accident: Surat में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट में आग लगने से 4 श्रमिकों की मौत