15 फीट गहरे कुएं में गिर गया था हाथी का बच्चा, ऐसे बचाई गई जान, तो लोगों ने दिए ये रिएक्शन -देखें Video

हाथी के बच्चे (elephant calf) के रेस्क्यु ऑपरेशन (Rescue Operation) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये घटना ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले की है. जहां रात के अंधेरे में एक हाथी का बच्चा 15 फीट गहरे कुएं में गिर गया था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
15 फीट गहरे कुएं में गिर गया था हाथी का बच्चा, ऐसे बचाई गई जान
ओडिशा:

हाथी के बच्चे (elephant calf) के रेस्क्यु ऑपरेशन (Rescue Operation) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये घटना ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले की है. जहां रात के अंधेरे में एक हाथी का बच्चा 15 फीट गहरे कुएं में गिर गया था. बीते शनिवार को बड़ी मशक्क्त के बाद हाथी के बच्चे को कुएं से बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के मुताबिक, हाथी के बच्चे की उम्र एक साल है. वहीं, इस घटना के बाद जहां सोशल मीडिया पर एक तरफ लोग रेस्क्यु टीम की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लोग कुओं को ऐसे खुला क्यों छोड़ देते हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर ये वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कि शनिवार को ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक गांव में 15 फीट गहरे कुएं से एक हाथी के बच्चे को निकाला गया. रेंज ऑफिसर रबी नारायण मोहंती ने बताया "शुक्रवार रात यह बच्चा कुएं में गिर गया था."

Advertisement

1 मिनट 54 सेकेंड की इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि कैसे रेंज ऑफिसर्स ने जेसीबी मशीन की मदद से कुंए में गिरे हाथी के बच्चे को बाहर निकाला. कुएं के आसपास काफी खुदाई की गई है. वीडियो में आप हाथी के बच्चे की आवाज भी सुन सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 29 हजार बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP
Topics mentioned in this article