पानी का फव्वारा देख जमीन पर लेट गया हाथी, फिर पानी बचाने के लिए किया ऐसा... देखें Viral Video

हाथी को सबसे समझदार और खुशमिजाज जानवर कहा जाता है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. गार्डन में पानी छोड़ा गया था, पानी के फव्वारे को देखकर हाथी इतना खुश हो गया कि जमीन पर लेटकर पानी का मजा लेने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पानी का फव्वारा देख जमीन पर लेट गया हाथी और फिर किया ऐसा...

हाथी को सबसे समझदार और खुशमिजाज जानवर कहा जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. गार्डन में पानी छोड़ा गया था, पानी के फव्वारे को देखकर हाथी इतना खुश हो गया कि जमीन पर लेटकर पानी का मजा लेने लगा. ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. 

युजवेंद्र चहल के पास आकर लड़की ने किया ऐसा डांस, देखते ही भागा क्रिकेटर, 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

28 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी पानी के फव्वारे के पास जाता है और जमीन पर लेटकर लोट मारने लगता है. अपने शरीर को पूरा गीला करने के बाद वो पानी को बचाने के लिए वो उसके ऊपर बैठ जाता है. ये मजेदार वीडियो को ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

पाक महिला क्रिकेटर ने हाथ में बल्ला लेकर किया ऐसा, लोग बोले- 'आग लगा दी...' देखें Viral Video

वीडियो शेयर करते हुए सुशांत ने कैप्शन में लिखा, ''हाथी को न सिर्फ सबसे समझदार जानवर माना जाता है बल्कि उसे सबसे चंचल जानवर भी माना जाता है. स्प्रिंकलर तोड़ने के बाद हाथी ने शानदार वक्त बिताया.''

पाक क्रिकेटर उमर अकमल की अंग्रेजी का फिर उड़ा मजाक, जमकर हुए Troll, लोग बोले- 'इतनी खतरनाक इंग्लिश...'

Advertisement

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 20 फरवरी की सुबह शेयर किया, जिसके अब तक हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Air Force और Navy के मामले में कौन दमदार? देखें Comparison
Topics mentioned in this article