हाथी को सड़क पर खड़ा देख रुक गए बाइक सवार, गजराज को आ गया गुस्सा, फिर किया ये हाल - देखें Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें एक हाथी ने बाइक सवार दो युवकों के ऊपर खतरनाक हमला (Elephant Attack Video) कर दिया, जिसके बाद दोनों का बुरा हाल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हाथी को सड़क पर खड़ा देख रुक गए बाइक सवार, गजराज को आ गया गुस्सा

शल मीडिया पर अक्सर हाथी के मजेदार वीडियो (Elephant Funny Video) वायरल होते रहते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जिनमें हाथी और मनुष्य के बीच अद्भुत और गहरा प्यार भी दिखाया जाता है. लेकिन, हाथियों को जब गुस्सा आता है, तो उनसे ज्यादा खतरनाक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें एक हाथी ने बाइक सवार दो युवकों के ऊपर खतरनाक हमला (Elephant Attack Video) कर दिया, जिसके बाद दोनों का बुरा हाल हो गया. ये वीडियो इतना भयानक (Dangerous Video) है कि देखकर किसी भी सांसे कुछ देर के लिए थम जाएंगी.

13 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर दोलोग बाइक पर बैठे हैं और सामने से एक हाथी धीमी चाल में उनकी तरफ आ रहा है.  हाथी से डर के दोनों बाइक सवार अपनी बाइक को वहीं गिरा हुआ छोड़कर भागने लगते हैं, दोनों बहुत तेजी से भागने लगते हैं. उउनका पीछा करते हुए हाथी भी उनकी ओर बहुत स्पीड में आने लगता है. बाइक सवार काफी दूर तक भागते हुए जब चले जाते हैं तो हाथी रुक जाता है और धीरे-धीरे वापस लौटने लगता है.

देखें Video:

ये वीडियो इतना खतरनाक है देखने में कि एक बार तो किसी की भी सांसें थम जाएंगी इसे देखकर. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि बाइक सवार कितने डरे हुए हैं और उनका कितना बुरा हाल हो गया होगा. इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. इस शॉकिंग वीडियो को @FredSchultz35 नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सफर को आसान कैसे बनाएं? जानें ट्रैफिक प्लान की डिटेल