गर्मी से परेशान हाथी ने Swimming Pool में ऐसे की मस्ती, सूंड हिला-हिलाकर लगा नहाने, फिर लेटकर किया कुछ ऐसा - देखें Video

वायरल हो रहा ये वीडियो तमिलनाडु का है. जहां त्रिची के जम्बुकेस्वरार अखिलंदेस्वरी मंदिर में हाथियों के लिए एक नया पूल बनाया गया है. जिसमें हाथी मजे से नहा सकते हैं. गर्मी से परेशान होकर अकीला नाम की मादा हाथी ने इस पूल में नाहते हुए खूब मस्ती की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गर्मी से परेशान हाथी ने Swimming Pool में ऐसे की मस्ती, सूंड हिला-हिलाकर लगा नहाने

सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार और प्यारे वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. कुत्ते, बिल्ली, बंदर और हाथी के मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हाथी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाथी स्विमिंग पूल में नहाते और मस्ती करते हुए नजर आ रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

वायरल हो रहा ये वीडियो तमिलनाडु का है. जहां त्रिची के जम्बुकेस्वरार अखिलंदेस्वरी मंदिर (Trichy's Jambukeswarar Akhilandeswari Temple) में हाथियों के लिए एक नया पूल बनाया गया है. जिसमें हाथी मजे से नहा सकते हैं. ऐसे में  गर्मी से परेशान होकर अकीला नाम की मादा हाथी (Elephant Akila) ने इस पूल में नाहते हुए खूब मस्ती की.

देखें Video:

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी सूंड हिला-हिलाकर कैसे पानी में मस्ती कर रहे हैं. कभी वो सूंड में पानी भरकर बाहर निकालता है, तो कभी खुद पर डालने लगता है. नहाने-नहाते कुछ देर बाथी पूल में ही लेट जाता है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उसे बहुत ज्यादा गर्मी लग रही थी तभी वो पानी में ऐसे लेट गया.

लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वो बहुत खुश है. दूसरे यूजर ने लिखा, आज का सबसे अच्छा वीडियो.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की