Grandmother sings bhajans for pet dogs: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है. मुंबई की एक महिला द्वारा साझा किए गए इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. वीडियो में एक दादी मां को अपने पालतू डॉग्स के लिए भजन गाते हुए देखा जा सकता है, जिन्हें कभी वह घर में लाने के खिलाफ थीं. वायरल हो रहा यह कमाल का वीडियो यह दर्शाता है कि कैसे समय के साथ किसी का भी मन बदल सकता है और प्यार हर दूरी को कम कर सकता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को वैष्णवी श्रीवास्तव नाम की एक यूजर ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें दादी मां भक्ति भाव से 'हरी के गुण गा' भजन गाते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके दोनों पालतू डॉग बड़े प्यार शांति से बैठकर उन्हें ध्यान से सुन रहे हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.
'घर मत लाओ' से 'भजन सुनाने' तक- दादी का प्यार भरा बदलाव (Heartwarming Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस दिल छू लेने वाले वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'घर मत लाओ' से 'भजन सुनाने' तक- दादी का प्यार भरा बदलाव.' यह दिखाता है कि कैसे कभी इन कुत्तों को घर में रखने से हिचकिचाने वाली दादी अब उनके प्रति गहरी ममता महसूस करने लगी हैं.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाएं (Mumbai viral video)
यह कमाल का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, "कैसे दोनों क्यूट डॉग्स धैर्य से दादी का भजन सुन रहे हैं, यह बहुत प्यारा है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "आज का सबसे खूबसूरत वीडियो." कुछ यूजर्स ने सिर्फ 'क्यूट' शब्द लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जबकि कुछ ने यह भी कहा कि कुत्ते सच में भजन का आनंद ले रहे थे.
दिल छू रहा है वीडियो (viral Instagram video)
वायरल हो रहे इस वीडियो ने साबित कर दिया कि, वाकई प्यार और अपनापन सबसे बड़ी बाधाओं को भी तोड़ सकता है. जो लोग कभी किसी चीज़ के पक्ष में नहीं होते, वे भी समय के साथ अपनी राय बदल सकते हैं, खासकर जब बात निःस्वार्थ प्रेम की हो. यह वीडियो न सिर्फ इंसान और जानवरों के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दिखाता है.
ये भी देखें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट