बुजुर्गों ने अपने धमाकेदार डांस से मचाया तहलका, बड़े मियां छोटे मियां गाने पर किए धांसू स्टेप्स, खूब बजीं सीटियां

पॉप्युलर सॉन्ग बड़े मियां छोटे मियां पर डांस करने वाले दो बुजुर्गों की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बुजुर्गों ने अपने धमाकेदार डांस से मचाया तहलका, बड़े मियां छोटे मियां गाने पर किए धांसू स्टेप्स

अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल डांस वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन डांस वीडियो है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा और आपका मूड भी अच्छा हो जाएगा. पॉप्युलर सॉन्ग बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chhote Miyan) पर डांस करने वाले दो बुजुर्गों की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इन दोनों लोगों के परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया यूजर्स ने सुपरहिट बताया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को संगीत विद साल्वी नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में, दो बुजुर्गों को एक शादी समारोह में अमिताभ बच्चन और गोविंदा पर फिल्माए गए हिट ट्रैक पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने एक जैसे काले सूट पहने थे और मैचिंग शेड्स भी पहने थे. उनके किलर मूव्स ने सभी लोगों से हूट और चीयर्स बटोरे. हमें उम्मीद है कि आप भी इस वीडियो को लूप पर देखना चाहेंगे.

इसके अलावा, वहां मौजूद पुरुषों का उत्साह देखने लायक था, आपको भी ये क्लिप देखने से नहीं चूकना चाहिए.

देखें Video:

Advertisement

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को अबतक एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है. Instagram यूजर अविश्वसनीय रूप से प्रभावित थे और उनके परफॉर्मंस की तारीफ करते नहीं थक रहे थे.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "इसने मेरा दिन बना दिया." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "मैं यहां से उनके लिए हूटिंग कर रहा था." 

Advertisement

बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां गाने को उदित नारायण और सुदेश भोसले ने गाया है.

Featured Video Of The Day
New CJI Justice BR Gavai Oath Ceremony: देश के 52वें CJI बने जस्टिस बी आर गवई | President Murmu