बुजुर्ग शख्स ने कुमार सानू के गाने 'चोरी चोरी दिल तेरा' पर अपने डांस से मचाया तहलका, दीवानी हुई पब्लिक, कहा- सुपर डुपर हिट

वीडियो में कुमार सानू के एक लोकप्रिय गाने पर जोश से नाचते हुए तीन कलाकार नज़र आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस परफॉरमेंस के स्टार नवीन भारद्वाज नाम के एक बुज़ुर्ग शख्स थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुजुर्ग शख्स ने कुमार सानू के गाने पर अपने डांस से मचाया तहलका

Elderly Man Dance Video: डांस वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहे हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने खास होते हैं कि वो लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. ये वीडियो दर्शकों को आकर्षित करते हैं, अपनी आकर्षक ऊर्जा और आकर्षण के कारण उनके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. हाल ही में एक वीडियो ने ऑनलाइन काफी लोकप्रियता हासिल की हैय

वीडियो में कुमार सानू के एक लोकप्रिय गाने पर जोश से नाचते हुए तीन कलाकार नज़र आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस परफॉरमेंस के स्टार नवीन भारद्वाज नाम के एक बुज़ुर्ग शख्स थे. अपनी उम्र के बावजूद, उनकी ऊर्जा युवाओं से टक्कर लेती है. वीडियो में, नवीन एनर्जी के साथ डांस करते दिख रहे हैं, प्रत्येक स्टेप को स्टाइल और आत्मविश्वास दोनों के साथ परफॉर्म करते हैं.

इंस्टाग्राम क्लिप में नवीन को बीच में दिखाया गया है और उनके दोनों ओर दो शख्स हैं. तीनों ने कुमार सानू और सुजाता गोस्वामी द्वारा गाए गए 1993 की फिल्म "फूल और अंगार" के गाने "चोरी चोरी दिल तेरा" पर आसान, मजेदार डांस स्टेप्स किए. इस तिकड़ी का प्रदर्शन शानदार था, उनके स्टेप्स सहज दिखाई दे रहे थे. 

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए नवीन ने कैप्शन में लिखा, "आसान डांस स्टेप 018." ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अब तक इसे 46 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग परफॉर्मेंस को बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तारीफों भरे कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "क्यूट लग रहे हो तीनो", जबकि दूसरे ने कहा, "अरे दादा जी सुपर डुपर हिट हैं." तीसरे यूजर ने बुजुर्ग शख्स की तारीफ करते हुए उन्हें "सुपर दादा जी" कहा. चौथे यूजर ने कहा, "अगर आप एक और को शामिल कर सकते हैं, तो मैं आप लोगों के साथ जुड़ने के लिए बहुत पागल हो जाऊंगा." 

Advertisement

ये भी पढ़ें: बोल शंकर भगवान की जय...विदेशियों के बीच कनाडा में भारतीय छात्र ने लगाए भोले बाबा के जयकारे, Video दुनियाभर में छा गया

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: 'जब Munir का बेटा-बेटी आतंकी हमले में मरेंगे तब आंख खुलेगी'- ले. नरवाल के पिता
Topics mentioned in this article