वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग ने गाया मोहम्मद रफी का गाना पुकारता चला हूं मैं...
सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग शख्स (elderly man) का मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) का गाना पुकारता चला हूं (Pukarta Chala Hoon) गाते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो को सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के उप निदेशक दयानंद कांबले ने ट्विटर पर शेयर किया है.
85 वर्षीय शख्स का वीडियो 10 फरवरी को ट्विटर पर शेयर किया गया था. उन्हें माइक्रोफोन पर सदाबहार मोहम्मद रफ़ी का गाना गाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो तमिलनाडु के कोयम्बटूर के एक वृद्धाश्रम में रिकॉर्ड किया गया था.
देखें Video:
दयानंद कांबले ने लिखा, "कोयम्बटूर में ओल्ड एज होम के एक 85 वर्षीय बुजुर्ग बॉलीवुड का एक पुराना गाना गा रहे हैं." वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में नए मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय! Delhi से Patna तक, सरकार पर हलचल3














