सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कई बार बच्चों और बुजुर्गों के कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जो लोगों का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका मन खुशी से भर जाएगा. और आप भी यही सोचेंगे कि इंसान कितना भी बुजुर्ग क्यों न हो जाए, उसे हमेशा खुश रहना चाहिए. क्योंकि हमें एक ही जीवन मिलता है और इसे खुश रहकर बिताना चाहिए.
वायरल हो रहा ये वीडियो एक बुजुर्ग का है, जिसमें वो मोहम्मद रफी का मशहूर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kamalraj.01 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी में खुश रहें.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स नजर आ रहे हैं. जो Legends के गाने सुन रहे हैं. इस दौरान वो मोहम्मद रफी का पॉप्युलर सॉन्ग ‘बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...' सुन रहे हैं. लेकिन, सुनते-सुनते वो खुद भी यही गाना गाने लगते हैं. और बेहद खूबसूरती से इस गाने को गाते हैं.
देखें Video:
लोगों को बुजुर्ग का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. बुजुर्ग शख्स (Elderly Man Video) के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग बुजुर्ग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे है, साथ ही वीडियो पर लगातार ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘असली खुशी यही है.' तो दूसरे ने लिखा, ‘जिंदगी में खुश रहना चाहिए.'