बुजुर्ग पत्नी को पति ने बोतल से पिलाया पानी, देख भावुक हुए लोग, बोले- 'बूढ़ा शरीर होता है, प्यार हमेशा जवां रहता है' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बुजुर्ग पति-पत्नी (Elderly Couple) का एक दिल छू लेने वाला वीडियो (Emotional Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में पति अपनी बुजुर्ग पत्नी को बोतल से पानी पिला (Elderly Man Gives Water To Wife) रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बुजुर्ग पत्नी को पति ने अपने हाथ से पिलाया पानी, देख निकल पड़े लोगों के आंसू, 2 करोड़ बार देखा गया Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बुजुर्ग पति-पत्नी (Elderly Couple) का एक दिल छू लेने वाला वीडियो (Emotional Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे. वीडियो में पति अपनी बुजुर्ग पत्नी को बोतल से पानी पिला (Elderly Man Gives Water To Wife) रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोग देखकर काफ इमोशनल हो गए हैं. टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर (Diljit Kaur) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. 

अक्सर देखा जाता है कि बुजुर्ग लोगों के आसान काम भी काफी मुश्किल हो जाते हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. बुजुर्ग महिला को पानी पीने में दिक्कत हो रही थी, तो पति ने उनकी मदद की. पति ने बोतल से पत्नी को पानी पिलाया और फिर पानी गिरा तो कपड़े से पोछते दिखे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया गया है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फेमस पेज 'जिंदगी गुलजार है' ने 4 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 20 मिलियन (2 करोड़) से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए पेज ने कैप्शन पर लिखा, 'झुरियां तो जिस्म पर आती है. इश्क़ तो हमेशा जवां रहता है.' इस वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया.

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने कमेंट सेक्शन में बहुत सारे हार्ट इमोजी शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्यार हो तो ऐसा हो, आखिरी सांस तक आपके साथ रहे. बहुत खूबसूरत वीडियो.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Petrol-Diesel की कीमतों पर बड़ा अपडेट, सरकार ने कहा: 'नहीं बढ़ेंगे दाम...'