Video:बुजुर्ग की हाई जंप देखकर यगस्टर्स के छूटे पसीने, 'ताऊ का जोश देख उड़ जाएगे तोते'

Shocking Video: इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो साबित कर रहा है कि उम्र बस एक संख्या है. वीडियो में एक बुजुर्ग अपने करतब से हर किसी के होश उड़ा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

High Jump Video: आमतौर पर आपने उम्र-दराज़ लोगों को कहते हुए सुना होगा कि, अब हमारी उम्र हो गई. नाचना, घूमना, दौड़ना, और पढ़ाई करना हमारे बस की बात नहीं है, जबकि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो उम्र से जुड़े सारे भ्रम तोड़कर प्रेरणा की नई इबारत लिख रहे हैं. हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो यह साबित कर रहा है कि, उम्र महज एक नंबर है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग अपने करतब से यगस्टर्स के भी पसीने छुड़ा रहा है. वीडियो में शख्स का हुनर तक हर कोई हैरान है.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक बुजुर्ग अपने करतब से लोगों के होश उड़ा रहा है. वीडियो की शुरुआत में कई सारे लोग एक जगह एकत्र नजर आ रहे हैं. जहां एक बुजुर्ग दौड़ लगाकर आता नजर आ रहा है. इस बीच वो शख्स एक हाई जंप लेता नजर आ रहा है. बुजुर्ग को ऐसा करता देख वहां मौजूद हर एक शख्स उनका दीवाना होता नजर आ रहा है. वीडियो वाकई शानदार है, जिसे लोग बार-बार देखने को मजबूर हो सकते हैं.

वायरल हो रहे वीडियो किसी गांव का लग रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां कोई प्रतियोगिता चल रही हो, लेकिन इसी दौरान एक बुजुर्ग दौड़ते-दौड़ते यहां आता है. इस दौरान सबसे पहले वो शानदार तरीके से फ्रंट फिल्प मारता है. इसके बाद जुगाड़ से तैयार किए गए इस मंच के ऊपर वह गजब तरीके से छलांग लगाता है. सबसे बड़ी बात वे अपने इस टास्क में कामयाब भी हो जाते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 911.4K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 21.9K यूजर्स इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं तीन हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो रो रिट्वीट कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स बुजुर्ग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

* ""'Video: केकड़े को अपने से कम समझने की गलती कर बैठा बाज, एक ही वार में अक्ल लगा दी ठिकाने
* 'VIDEO: नन्हीं सी जान को बचाने के लिए इकट्ठा हुआ मोहल्ला, लोगों की उम्मीद ने बचा ली एक जिंदगी
* "बांग्‍लादेशी टीचर की तरकीब, शशि थरूर की हेयरस्‍टाइल से जोड़ा गणित का फॉर्मूला, देखकर आप रह जाएंगे भौंचक्‍के

देखें वीडियो- विक्की कौशल एयरपोर्ट पर फैंस संग सेल्फी क्लिक कराते आए नजर

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter