दिल्ली के लोदी गार्डन में बुज़ुर्ग कपल ने किया ऐसा रोमांटिक डांस, देख इमोशनल हो गए लोग

Sunset Dance Moment: दिल्ली के लोदी गार्डन की खूबसूरत शाम में 'होना था प्यार' पर थिरकता बुज़ुर्ग कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये दिल छू लेने वाला वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Old Couple Adorable Dance In Lodhi Garden: कहते हैं न...प्यार की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं होती. अगर कोई बेइंतहा प्यार करने वाला पार्टनर मिल जाए, तो फिर जवानी या बुढ़ापे का क्या फर्क? ताउम्र रिश्ते में प्यार बना रहता है. इसी की मिसाल देता एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसे आप यकीनन बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में एक बुज़ुर्ग कपल को दिल्ली के लोदी गार्डन में 'होना था प्यार' गाने पर दिल खोलकर रोमांटिक डांस करते हुए देखा जा सकता है. यह दृश्य सिर्फ एक डांस नहीं, बल्कि सच्चे और पुराने जमाने की मोहब्बत का उदाहरण बन गया है.  

कपल ने किया ऐसा रोमांटिक डांस (elderly couple dance)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रुप पार्क में बैठकर आतिफ असलम का मशहूर गाना 'होना था प्यार' लाइव गा रहा होता है. जैसे ही गाना शुरू होता है, एक बुज़ुर्ग जोड़ा धीरे-धीरे पास आता है और गाने की धुन पर एक-दूसरे की आंखों में खोकर डांस करने लगता है. सूरज ढल रहा होता है, मौसम खुशनुमा है और इस प्यार भरे नज़ारे को देखकर वहां मौजूद हर शख्स मुस्कुराने लगता है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

केमिस्ट्री देख लोग हो गए इमोशनल (romantic moment viral)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर आदित्य चौहान नामक यूजर ने साझा किया है. वीडियो में कैप्शन लिखा है, 'अगर प्यार मिले, तो ऐसा ही मिले.' यह वीडियो अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लाइक्स बटोर चुका है. कमेंट सेक्शन में लोग इस जोड़े के प्यार और केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'मैं इनसे दिल्ली मेट्रो में मिला था, ये दोनों एक-दूसरे में ऐसे खोए थे कि जैसे दुनिया ही रुक गई हो. ये सच में एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'आज के दौर में ऐसी मोहब्बत मिलना दुर्लभ है, लेकिन यकीन अब भी बाकी है.' एक और यूजर ने लिखा, 'हे भगवान...ये अब तक का सबसे प्यारा कपल है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :-समुद्र के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान समझौते के बाद लेफ्टिनेंट Vinay Narwal के पिता ने दिया बयान