परीक्षा देने पहुंचे युवक का एडमिट कार्ड दबोचकर ले उड़ी चील, वापस लेने की बहुत की गई कोशिश, Video में देखें आगे क्या हुआ ?

वीडियो में कैद यह अजीबोगरीब दृश्य जल्द ही सोशल मीडिया पर छा गया और तब से वायरल हो गया है, जिससे पूरे राज्य में दर्शकों की ओर से मजेदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रीक्षा देने पहुंचे युवक का एडमिट कार्ड दबोचकर ले उड़ी चील

Eagle snatches Admit Card of Student: केरल के कासरगोड गुरुवार की सुबह एक अजीब घटना घटी. खबरों के मुताबिक, केरल लोग सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा शुरू होने वाली थी. तभी एक चील आई और झपट्टा मारकर एक अभ्यर्थी का हॉल टिकट छीनकर ले गई. सुबह 7.30 बजे निर्धारित परीक्षा की घंटी बजने से ठीक पहले हुई इस घटना ने अभ्यर्थियों और दर्शकों दोनों को हैरान कर दिया.

वहां मौजूद 300 छात्रों समेत सरकारी अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब चील ने हॉल टिकट छीन लिया और चुपचाप स्कूल की ऊपरी मंजिल की खिड़की के किनारे पर बैठ गया, और कागज को अपनी चोंच में दबोच लिया. उम्मीदवारों ने चील को पत्थर मारकर टिकट वापस लेने की कोशिश की. लेकिन उम्मीदवार डर गया. उसे लगा कि ऐसा करने से चील हमेशा के लिए उड़ जाएगी.

देखें Video:

शोरगुल और नीचे भीड़ के जमा होने के बावजूद, चील ने बेफिक्र होकर कई मिनट तक दस्तावेज़ को पकड़े रखा. वक्त बीतता गया. परीक्षा शुरू होने की आखिरी घंटी बजने का समय करीब आ गया और आखिरकार तभी चील ने उसे गिरा दिया. अभ्यर्थी ने राहत की सांस ली और समय पर परीक्षा हॉल में पहुंच गया. अधिकारियों ने बताया कि हॉल टिकट के बिना परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जातीय.

वीडियो में कैद यह अजीबोगरीब दृश्य जल्द ही सोशल मीडिया पर छा गया और तब से वायरल हो गया है, जिससे पूरे राज्य में दर्शकों की ओर से मजेदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. अभ्यर्थी योजना के अनुसार परीक्षा में बैठने में सक्षम रहा. अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि विद्यार्थी को आगे कोई कठिनाई न हो और उसे परीक्षा लिखने की अनुमति दी गई.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Assam में Rongali Bihu की धूम, सरकार के फैसले से बुनकरों के चेहरे खिले, देखिए खास रिपोर्ट