खुद स्टार्ट होकर सड़क पर दौड़ा ई-रिक्शा, पीछे-पीछे भागा मालिक, वायरल Video ने बढ़ाई लोगों के दिलों की धड़कन

सोशल मीडिया पर उस वीडियो ने लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है, जिसमें ई-रिक्शा खुद से स्टार्ट होकर सड़क पर दौड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिना ड्राइवर के चल पड़ा ई रिक्शा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

E-rickshaw Viral Video: सोशल मीडिया पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिल रहा है. आज के जमाने में छोटी सी छोटी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है. कुछ वीडियो मजेदार, मोटिवेशनल और इमोशनल होते हैं तो कुछ दिल दहला देने वाले. अब एक दिल दहला देने वाला या फिर कहें शॉक्ड कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ई-रिक्शा के अपने आप चलने के बाद कोई भी यकीन नहीं करेगा कि यह कैसे हो गया. यह वीडियो जयपुर के जल महल से आया है, जिसे देखने के बाद किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

खुद दौड़ पड़ा ई-रिक्शा (E-rickshaw Viral Video)

दरअसल, बारिश के बीच गली में खड़ा ई-रिक्शा अपने आप ही चल पड़ा और तेजी से सड़क को पार कर गया. वीडियो में देखेंगे कि कैसे यह ई-रिक्शा पहले तो थोड़ी सी चाल बनाता है और फिर मुंडेर से टकराकर सीधा दौड़ पड़ता है. वहीं, ई-रिक्शा का मालिक भी उस पकड़ने के लिए उसके पीछे चिल्लाता हुआ दौड़ता दिख रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस ई-रिक्शा का हैंडल भी अपने आप मुड़ गया, जो कि एक चमत्कार होने का आभास कराता है. ऐसा कैसे हुआ, कहना मुश्किल है. अब इस वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी अजीबो-गरीब आ रहे हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने दिए ये तर्क (E-rickshaw Video Viral)

अब इस चौंकाने वाले वीडियो पर लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, बारिश की वजह से ई-रिक्शा का इंटरनल तार कनेक्ट हुआ और वह चल पड़ा'. दूसरा यूजर लिखता है, बारिश के मौसम में बैटरी रिक्शा के जो रस का तार होता है, उसमें पानी चले जाने के कारण वह स्टार्ट हो जाता है'. कई लोगों ने इस ई-रिक्शा के ऑटोमेटिक स्टार्ट होने की यही वजह बताई है. वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो पर चुटकी भी ली है. एक ने लिखा है, 'टार्जन द वंडर ई-रिक्शा'. एक और यूजर लिखता है, इसके मालिक को किसी ने गाली दी होगी यह बदला लेने पहुंचा है'. एक अन्य ने लिखा है, अब कोई ये मत लिख देना कि आत्मा ने रिक्शा चलाया है'.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bharat Mobility Expo 2025: ख़त्म हुआ इंतज़ार ऑटो मोबाइल का सज गया बाजार | NDTV Auto Show
Topics mentioned in this article