कोरोना ने छीन ली टीचर की नौकरी, तो घर चलाने के लिए बन गई कचरा उठाने वाली ट्रक Driver, लोग बोले- 'मां कुछ भी कर सकती है'

ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक स्कूल टीचर की कोरोना के कारण नौकरी चली गई थी, मज़बूरी में वो शहर के नगर निगम के कचरा उठाने वाली गाड़ी को चला रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोरोना काल में महिला टीचर को गंवानी पड़ी थी स्कूल की नौकरी.
नई दिल्ली:

कोरोना (Coronavirus) महामारी ने कई ज़िंदगियों को तबाह कर दिया है. इस महामारी के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गईं, जिसके कारण लोग बहुत मुश्किल से अपना घर चला रहे हैं. अभी हाल ही में ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक स्कूल टीचर की कोरोना के कारण नौकरी चली गई थी, मज़बूरी में वो शहर के नगर निगम के कचरा उठाने वाली गाड़ी को चला रही हैं. 

स्मृतिरेखा बेहरा भुवनेश्वर के पथबंधा स्लम में अपने परिवार के साथ रहती हैं. स्मृतिरेखा भुवनेश्वर के एक प्ले स्कूल में टीचर के रूप में काम करती थीं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चली गई. ये नौकरी ही उनकी आजीविका का साधन था. घर में उनके अलावा उनके पति और दो बेटियां हैं.

Advertisement

अपनी आपबीती बयां करते हुए स्मृतिरेखा ने बताया - "मेरी दो बेटियां हैं हम महामारी के दौरान उन्हें ठीक से खाना भी नहीं खिला पाए. मैंने परिवार के भोजन के लिए दूसरों से पैसे उधार लिए, लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चल पाए. महामारी के कारण जीवन के सबसे खराब दिन देखने पड़े. महामारी के बाद होम ट्यूशन ही मेरी कमाई का दूसरा स्रोत था, मगर वो भी मना हो गया. मैं मज़बूर हो गई, क्योंकि कमाने का कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था. मेरे पति की भी सैलरी नहीं मिल पा रही है. इस वजह से हमें और परेशान होना पड़ा."

Advertisement

स्मृतिरेखा की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करके अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा है, "एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है."

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया , "कोरोना काल में एजुकेशन सेक्टर बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुआ है. जाहिर है कि कोरोना काल लोगों के लिए बहुत ही कठिन साबित हुआ है, लेकिन सबसे अहम बात ये है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद स्मृतिरेखा और उनके जैसे हजारों लोग इन हालात से डटकर मुकाबला कर रहे हैं."

Advertisement

Topics mentioned in this article