खतरनाक स्टंट के दौरान सर्कस में हुआ हादसा, हवा में परफॉर्म करते हुए ऊंचाई से गिरा शख्स और फिर...

लुकाज ने कहा, ‘इससे भी ज्यादा बुरा हो सकता था. मुझे लगा जैसे किसी कार ने टक्कर मार दी हो.’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

खतरनाक स्टंट के दौरान सर्कस में हुआ हादसा

रोलरब्लैड्स पर एक लाइव सर्कस प्रदर्शन के दौरान स्टंटमैन 20 फीट नीचे गिर गया और ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. पेशेवर स्केटर और कलाकार लुकाज़ मालवेस्की जर्मनी के डुइसबर्ग में फ्लिक फ्लैक सर्कस में एक स्टंट कर रहे थे जब यह घटना हुई. लेकिन, शुक्र है कि इस घटना के दौरान लुकाज़ की सिर्फ कलाई की हड्डी ही टूटी और वो बच गए.

दरअसल, स्टंट के दौरान लुकाज़ का रनिंग टेक-ऑफ गलत हो गया और जिसकी वजह से यह दुर्घटना हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह हवा में ऊंची उड़ान भरते हुए दिखाई दे रहा है लेकिन वह ठीक से राफ्टरों को पकड़ नहीं पाया था और वह 20 फीट नीचे गिर गया. यह तब हुआ जब सर्कस दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, जो लुकाज़ के जमीन पर गिरते ही बुरी तरह से डर गए. वहां मौजूद एक अन्य कलाकार ने उन्हें गिरने से रोकने की कोशिश की लेकिन पलक झपकते ही सब कुछ हो गया. इस दौरान कुछ अन्य लोग मंच से उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े.

लुकाज ने कहा, ‘इससे भी ज्यादा बुरा हो सकता था. मुझे लगा जैसे किसी कार ने टक्कर मार दी हो.'

बता दें कि Flic Flac सर्कस जर्मनी भर में शो की एक सीरीज चलाता है.