शादी में खुशी के मारे दूल्हा करने लगा ऐसी ऐसी हरकतें...देख लोटपोट हुई दुल्हन, लोग बोले- भाई आखिरी बार ऐसे नाच ले

वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हे का अलबेला डांस देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. हालांकि, कुछ लोग इस जिंदादिल दूल्हे की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी में झूम झूम कर नाचा दूल्हा, वीडियो वायरल

शादी का दिन हर किसी के लिए सबसे खास होता है. दूल्हा-दुल्हन के लिए ये दिन सबसे यादगार हो इसलिए हर कोई कुछ न कुछ खास करना चाहता है. शादियों में आजकल लोग दूल्हा दुल्हन की स्टेज परफॉर्मेंस का वेट भी करने लगे हैं, लेकिन एक दूल्हे ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए स्टेज तक जाने पर का भी इंतजार नहीं किया और वह शादी के मंडप में बैठे-बैठे ही नाचने लगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हे का अलबेला डांस देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. हालांकि, कुछ लोग इस जिंदादिल दूल्हे की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

दूल्हे पर चढ़ा शादी का खुमार

वीडियो को madurai_dj_offi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. दक्षिण भारतीय शादी के दौरान के इस वीडियो में शादी की रस्में चल रही हैं और पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं. मंडप में दूल्हा और दुल्हन कुर्सी पर बैठे हुए हैं. हालांकि, दूल्हा इतना अधिक एक्साइटेड नजर आ रहा है कि पूछिए ही मत. वह उठ-उठ कर नाचने लगता है. थोड़ी देर बैठता और इसके बाद फिर अजब-गजब रिएक्शन्स देते हुए झूमने लगता है. दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने के बाद तो वह भांगड़ा करना शुरू कर देता है और सबके सामने लड़की को किस भी कर लेता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले- कुछ साल बाद देखना वीडियो

इस मजेदार वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई आखिरी बार ऐसा डांस कर लें. दूसरे ने लिखा, उसे कुछ साल बाद ये वीडियो देखने के लिए बोलना, वो अलग महसूस करेगा, शादीशुदा लोग इस बात को समझ रहे होंगे. एक अन्य ने लिखा, भाई रिश्तेदारों की पक्का जल रही होगी.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?