VIDEO: गले से लेकर जमीन तक फैली दूल्हे राजा की नोटों की माला, कीमत का नहीं लगा सकेंगे अंदाजा

आमतौर पर कोई भी माला गले से होकर सीने या अधिक से अधिक पेट या कमर तक जाती है, लेकिन नोटों की ये माला तो पैरो से होते हुए जमीन पर भी चारों और फैली हुई दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले नहीं देखी होगी ऐसी विशाल वरमाला, देखें वीडियो

Groom Wearing Giant Currency Note Garland Video: शादी ब्याह के मौके पर दूल्हे को नोटों की माला पहनाना कोई अनोखी बात नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हे मियां ने जिस तरह की नोटों की माला पहनी है, वैसी शायद आपने पहले कभी किसी ने नहीं देखी होगी. आमतौर पर कोई भी माला गले से होकर सीने या अधिक से अधिक पेट या कमर तक जाती है, लेकिन नोटों की ये माला तो पैरो से होते हुए जमीन पर भी चारों और फैली हुई दिखाई दे रह है.

खास बात ये हैं कि नोटों की ये माला पहनने का रिवाज केवल भारत तक सीमित नहीं है. इस माला में जो नोट लगे हैं, उनमें मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है. इसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है और माला में लगे हुए नोट भी पाकिस्तानी रुपया है जो इस वक्त खासा संकट में बताया जा रहा है.

गजब की माला

माला पर "SAAD" लिखा हुआ है, जो शायद दूल्हे का नाम है. यह देखकर लोग हैरान रह गए हैं कि इतने सारे नोटों से बनी यह माला कितने नोटों से बनी होगी और उसकी कीमत क्या होगी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख कर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं और मजेदार चर्चाएं हो रही हैं. लोगों में इस बात का कौतुहल है कि इस माला में कितने नोट लगे हैं और इसकी कीमत कितनी होगी. जाहिर है कि इतनी ज्यादा नोटों से सजी इस माला की कीमत कम तो हो नहीं सकती.

यहां देखें वीडियो

भारत में रिजर्व बैंक के नियम इस तरह की माला बनाने की परमिशन नहीं देते हैं, लेकिन इसके बाद भी पूरे देश में कई दूल्हे राजा अपने कंठ को नोटों की मालाओं से सुशोभित करते हुए दिख ही जाते हैं. एक तरफ जहां कुछ लोग इस तरह की मालाओं को दूल्हे की शानो-शौकत का प्रतीक मानते हैं. वहीं दूसरी ओर लोग जबरन का दिखावा और बेमकसद भी करार देते हैं.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News