बेसन, आटा, मिर्च और न जाने क्या-क्या, हल्दी की रस्म में दूल्हे के दोस्तों ने की ऐसी हालत, देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

वायरल हो रहे इस वीडियो में हल्दी की रस्म में दूल्हे के साथ उसके दोस्त-यार कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग बस यही कह रहे हैं कि ये हल्दी है या...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हल्दी की रस्म में दोस्तों ने किया दूल्हे का बुरा हाल, देखें वायरल वीडियो

शादियों का सीजन शुरू हो गया है. हमारे यहां शादियों में कुछ रस्में बड़ी ही मजेदार होती हैं, जैसे जूता चुराई, हल्दी, संगीत और द्वार छेकाई. हल्दी में दूल्हा-दुल्हन की ही नहीं बल्कि परिवार के लोग भी एक-दूसरे को हल्दी से रंगने का आनंद उठाते हैं. ये कुछ-कुछ होली जैसा ही फील करवाता है, जब भाभियां देवर को और ननदें भाभियों के चेहरे पर हल्दी मलकर छिप जाती हैं. मौज-मस्ती और धमाल तो शादियों की जान हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ लोग शायद भूल जाते हैं कि ये उतना ही अच्छा लगता है, जिससे खुशियां छाएं न कि ऐसा उधम हो कि किसी की जान पर बन आए. वायरल हो रहे वीडियो में हल्दी की रस्म में दूल्हे के साथ उसके दोस्त-यार कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग बस यही कह रहे हैं कि ये हल्दी है या हत्या का प्रयास.

ये कैसे अत्याचार...

इस वायरल वीडियो को एक वेडिंग प्लानर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. हल्दी की रस्म के दौरान दूल्हे के दोस्त-यार उस पर हल्दी, बेसन, आटा और न जानें क्या-क्या डालते दिखते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, 6 से 7 लोग एक साथ मिलकर इस दूल्हे पर टूट पड़ते हैं. कोई आगे से पिचकारी से लिक्विड स्प्रे करता दिख रहा है, तो कोई उसके चेहरे पर जबरन बेसन मलता दिखता है. वीडियो देख लोगों को ये हल्दी की रस्म दूल्हे पर किया जा रहा भयानक अत्याचार लग रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

भड़के यूजर्स

इस वीडियो को 66 मिलियन बार देखा जा चुका है और 10 लाख से अधिख लोगों ने लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में अधिकतर लोग इस तरह की हरकतों को खतरनाक बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ऐसा मजाक कई बार नुकसान में बदल जाता है तो इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए किसी के साथ, ये उसके आंखों को या स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. दूसरे ने लिखा, दूल्हे का दम घुट सकता था. वहीं एक ने लिखा, हल्दी नहीं ये तो हत्या है.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: 71% आदिवासी मतदाताओं का गणित किसके पक्ष में? | Hemant Soren