फूलों से नहीं चिप्स के पैकेट से सजा दी दूल्हे की कार, वायरल हुआ Video, लोग बोले- लड़का अपनी दुकान भी साथ ले आया...

इस वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हे की कार को फूलों से नहीं बल्कि चिप्स और कुरकुरे के पैकेट से सजाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फूलों से नहीं चिप्स के पैकेट से सजा दी दूल्हे की कार

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देख हम इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर लोगों के दिमाग में इतनी खुराफात आती कहां से है. कैसे लोग इतनी अजीबोगरीब चीजें कर पाते हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी, बारात के ऐसे तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग या तो अजीबोगरीब डांस करते नजर आते हैं या फिर दूल्हा-दुल्हन शादी के दौरान कुछ ऐसा करते हैं, जो देखकर लोग हैरान रह जाते हैं या फिर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक बारात का वीडियो है और इस वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हे की कार को फूलों से नहीं बल्कि चिप्स और कुरकुरे के पैकेट से सजाया गया है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का माहौल है, बैकग्राउंड में गाना चल रहा है आए हम बाराती, बारात लेकर... एक कार चिप्स और कुरकुरे के पैकेट से पूरी तरह से सजी हुई है. कार पर चिप्स के पैकेट से इस तरह से सजावट की गई है कि पूरी कार ही ठक गई है. बाराती कार के अगल बगल धीरे-धीरे चल रहे हैं. कार में कुछ जगह पर थोड़े बहुत गुलाब के फूल भी लगे नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि कार के अंदर दूल्हा भी बैठा हुआ है. बाहर खड़े लोग बड़ी हैरानी से कार को देख रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ysatpal569 नाम के यूजर ने 7 फरवरी को शेयर किया था. वीडियो को अबतक 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लगता है लड़का खाते-पीते घर का है. दूसरे ने लिखा- दुल्हन को चिप्स-कुरकुरे ज्यादा पसंद होगा. तीसरे ने लिखा- लड़के की किराने की दुकान होगी, जिसे वो अपने साथ लेकर आ गया है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News | IMCR on Covid Vaccine | Israel Gaza War | Mohammed Shami | Ind vs Eng 2nd Test
Topics mentioned in this article