दूल्हे की बहन ने बारात में ऐसे झूमकर किया डांस, नहीं रहा भाई की खुशी का ठिकाना, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की बहन ने जमकर डांस किया है. ये डांस वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हे की बहन ने बारात में झूमकर किया डांस

Groom Sister's Dance Video: शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज (Dance Videos) की भरमार हो जाती है. इंटरनेट पर आए दिन शादी के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन का डांस वीडियो वायरल होता है तो कभी दुल्हन की बहन का, तो कभी रिश्तेदारों के डांस वीडियो भी देखने को मिलते हैं. कभी दूल्हे के पापा-मम्मी का डांस वीडियो वायरल होता है, तो कभी भाई-भाभी का डांस वीडियो. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की बहन ने जमकर डांस किया है. ये डांस वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के वेन्यू पर दूल्हा पहुंच चुका है और उसके साथ परिवार की कई महिलाएं भी साथ खड़ी नज़र आ रही हैं. वहीं सामने पर्पल कलर के लहंगे में खूबसूरत लग रही दूल्हे की बहन एंट्री के दौरान डांस करने लगती है. दूल्हे की बहन पॉप्युलर बॉलीवुड सॉन्ग प्यारा भइया मेरा दूल्हा राजा बन के आ गया... गाने पर डांस कर रही है. बहन बहुत खूबसूरती से डांस स्टेप्स कर रही है, जो देखने में काफी जबरदस्त लग रहा है. बहन को ऐसा डांस करते देख सामने खड़े दूल्हे की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. आसपास खड़ी महिलाएं भी इमोशनल होकर डांस देखती हैं.

देखें Video:

Advertisement

बहन के इस डांस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @alaapweddingplanner नाम के पेज से शेयर किया है. वीडियो को अबतक 51 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग जमकर तारीफों भरे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरा भी बचपन का सपना है इस गाने पर बाई की शादी में डांस करना. दूसरे यूजर ने लिखा- इस दीदी ने कितना अच्छा डांस किया है. तीसरे यूजर ने लिखा- ये गाना हर बहन का अमोशन है. आपको ये डांस वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News
Topics mentioned in this article