दूल्हे को गर्मी न लगे, इसलिए जुगाड़ से बग्घी में फिट कर दिया AC, खतरनाक आविष्कार देख लोगों का घूम गया माथा

दरअसल, बग्घी में बड़े ही जुगाड़ तरीके से एसी के आउटडोर और इनडोर यूनिट को जोड़ा गया है. और एसी की पाइपिंग इस तरह से की गई है कि ठंडी हवा सीधे दूल्हे की सीट तक पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हे को गर्मी न लगे, इसलिए जुगाड़ से बग्घी में फिट कर दिया AC

भारतीय शादियों में इन दिनों नए-नए ट्रेंड चल रहे हैं. कुछ लोग तो शादी में अपनी शान-ओ-शौकत का प्रदर्शन भी करते हैं. इसके लिए पैसे को पानी की तरह बहाते हैं. क्योंकि आजकल तो हर कोई चाहता है कि उसकी शादी सबसे हटकर हो. यही वजह है कि अब शादियों में ऐसे-ऐसे जुगाड़ और आइडिया सामने आ रहे हैं, जो हैरान कर देते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही रील वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग बोले- गर्मी में तो यही बग्घी चाहिए. कुछ ने कहा- जुगाड़ तो कमाल का है, लेकिन खतरनाक भी लग रहा है. तो आप भी देखिए कि आखिर इस बग्घी में ऐसा है क्या?

वायरल रील में आप देख सकते हैं कि दूल्हे की बग्घी फूलों से काफी खूबसूरती से सजी हुई है. दो घोड़े दूल्हे राजा को ले जाने के लिए तैयार खड़े हैं. लेकिन, इस बग्घी में एक अनोखा सेटअप भी लगा दिख रहा है. एक ऐसा सेटअप जो दूल्हे को गर्मी में ठंडक देने के लिए लगाया गया है. दरअसल, बग्घी में बड़े ही जुगाड़ तरीके से एसी के आउटडोर और इनडोर यूनिट को जोड़ा गया है. और एसी की पाइपिंग इस तरह से की गई है कि ठंडी हवा सीधे दूल्हे की सीट तक पहुंचे और वह गर्मी से बिल्कुल भी परेशान न हो. इसी देसी जुगाड़ ने इंटरनेट पर सबका ध्यान खींच लिया और अब वायरल हो रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @neeraj_sharma_9971 ने दो दिन पहले शेयर किया है. वीडियो को अबतक 23 लाख बार देखा जा चुका है और 44 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पैसा बोलता है, जिस दिन एसी बोला ना उस दिन कोई बोलने लायक नहीं रहेगा. दूसरे यूजर ने लिखा- भाई मुझे भी यह बुकिंग करनी है. वहीं, कुछ लोगों में वीडियो की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. एक ने लिखा- कम से कम वीडियो तो सही से बना लेता. किसी ने पूछा- ये तो दिखाओ कि हवा कैसी आ रही है?

ये भी पढ़ें: दुल्हन की हो रही थी एंट्री, रिकॉर्डिंग कर रहे कैमरामैन ने कर दी ऐसी गलती, बिगड़ गया सारा खेला, देखकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में चलेगा SIR का मुद्दा...क्या बोले भैया? Baba Ka Dhaba | Bihar Politics
Topics mentioned in this article