शौक या दिखावा ! लिविंग रूम में झूमर की जगह लटका दी लाल Ferrari कार, Video देख यूजर्स बोले- ये क्या बकवास है

दुबई के इस कंटेंट क्रिएटर ने करोड़ों रुपये में आने वाली फरारी कार का वो हाल किया है कि आप भी कहेंगे यह सब क्या देखना पड़ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में एक ही बात आएगी मजा नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लिविंग रूम में झूमर की तरह लटका दी लाल फरारी कार, Video देख घूमा दिमाग

शौक बड़ी चीज है, लेकिन कभी-कभी शौक के चक्कर में लोग बेढंगा दिखावा करना शुरू कर देते हैं. दुबई (Dubai) से एक कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) के इस वायरल वीडियो को ही देख लीजिए है. इसमें शौक और दिखावे का भद्दापन साफ नजर आ रहा है. आप भी वीडियो देखकर कहेंगे कि यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. दुबई के इस कंटेंट क्रिएटर ने करोड़ों रुपये में आने वाली फरारी कार का वो हाल किया है कि आप भी कहेंगे यह सब क्या देखना पड़ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में एक ही बात आएगी मजा नहीं आया. हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

झूमर की तरह लटकाई फरारी कार (Dubai Content Creator Ferrari Car)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग लाल रंग की चमचमाती फरारी को उठाकर घर में लाते हैं और फिर इस दुबई बेस्ड कंटेंट क्रिएटर के लिविंग में किसी झूमर की तरह लटका देते हैं. फरारी कार को झूमर बनाने वाला यह कंटेंट क्रिएटर भी इस वीडियो में ब्लैक सूट-बूट में दिख रहा है. इस कंटेंट क्रिएटर का घर बेहद लग्जरी और खूबसूरत दिख रहा है, लेकिन लाल फरारी की यह सजावट देखकर आप भी कह देंगे यह क्या बकवास है. हो सकता है कि कुछ लोगों को फरारी कार की यह सजावट अट्रैक्ट करे, लेकिन जो चीज चलाने के लिए बनी है, वो लटकती हुई बिल्कुल भी सही नहीं दिख रही है.

देखें Video:
 


लोगों ने बना दिया मजाक (Dubai Content Creator Viral Video)
@movlogs इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने चौंकाने वाले कमेंट्स पोस्ट किए हैं. इसमें एक यूजर ने लिखा है, 'यह रियल कार नहीं है, बल्कि फाइबरग्लास है, जो कार का लुक दे रहा है. दूसरा यूजर लिखता है, यह क्या बकवास है, बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिख रहा है'. तीसरा लिखता है, 'यह किसी प्लास्टिक की कार की तरह लटकी हुई दिख रही है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'आशा करता हूं कि भूकंप में यह किसी के ऊपर ना गिर जाए'. कोई कह रहा है यह सिर्फ मॉडल कार है, ना कि रियल, किसी ने कहा है यह थर्ड मॉडल टॉय है. अब लोग इस कंटेंट क्रिएटर की क्रिएटिविटी का ऐसे ही मजाक बना रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नंगे हाथों से एनाकोंडा का मुंह पकड़ रहा था शख्स, सांप ने झट से जकड़ लिया पूरा शरीर, आगे जो हुआ, Video देख कांप उठेगी रूह

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Viral Video: Uttarakhand के Roorkee में कांवड़ियों ने बाइक सवार को पीट दिया