शराब पीकर शख्स ने पुलिस को कॉल कर बुलाया, बोला- 'आसमान से तारा उतारकर लाओ' और फिर... देखें Video

शख्स ने शराब पीकर पुलिस को कॉल (Drunk Man Called Police) कर बुलाया और उसने पुलिस को आसमान से तारा तोड़ने (Take Off The Star From The Sky) को कहा. सुनकर पुलिस हैरान रह गई. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शराब पीकर शख्स ने पुलिस को कॉल कर बुलाया, बोला- 'आसमान से तारा उतारकर लाओ' और फिर... देखें Video

ऐसा कहा जाता है कि शराब सिर पर चढ़कर बोलती है. आपने ऐसा कई बार सुना होगा. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप समझ भी जाएंगे. शख्स ने शराब पीकर पुलिस को कॉल (Drunk Man Called Police) कर बुलाया और उसने पुलिस को आसमान से तारा तोड़ने (Take Off The Star From The Sky) को कहा. सुनकर पुलिस हैरान रह गई. आईपीएस ऑफिसर पंकज जैन (IPS Officer Pankaj Jain) ने इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स नशे में खड़ा हुआ है और पुलिसकर्मियों से बात कर रहा है. दरहसल उसने पुलिस को कॉल कर बुलाया था. वो कहता है, 'इस तारे को उतारो, यह तारा अलग चमक रहा है. बाकी तारे इतना नहीं चमक रहे हैं. यह तारा आधे घंटे पहले बुझ गया था, यह फिर निकल गया है.' 

उसके बाद पुलिस भी उसके साथ मजाक करने लगी. पुलिस ने मजाक में उससे कहा, 'तारा उतारने के लिए रस्सी है.' जिस पर शख्स कहता है, 'सबकुछ ऐसा.' जिस पर पुलिसकर्मी कहता है, 'तारा उतरेगा? कैसे उतरेगा.' जिस पर शख्स कहता है, 'आप ही उतारोगे साहब.'

आईपीएस ऑफिसर पंकज जैन ने लिखा, 'आखिरी लाइन सबसे शानदार थी- आप ही उतारोगे.'

देखें Video:

इस ट्वीट को 11 फरवरी को उन्होंने रि-ट्वीट किया था, जिसके अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police तो AAP ने खोला मोर्चा, क्या बोली पंजाब पुलिस
Topics mentioned in this article