रात में जंगल से गुज़र रहा था ड्राइवर, तभी अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रही थी हथिनी और फिर...

वीडियो को एक ड्राइवर ने रिकॉर्ड किया था जो रात में कर्नाटक (Karnataka) के एक जंगल से गुजर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रात में जंगल से गुज़र रहा था ड्राइवर, तभी अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रही थी हथिनी

इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक मां हाथी और उसके बच्चे को सड़क पार (mother elephant and baby crossing the road) करते हुए दिखाया गया है. वीडियो को एक ड्राइवर ने रिकॉर्ड किया था जो रात में कर्नाटक (Karnataka) के एक जंगल से गुजर रहा था. वह शख्स, शायद, एक अंधेरी और खाली सड़क में अपनी रात की ड्राइव रिकॉर्ड कर रहा था जब उसने अचानक हाथियों को देखा. वीडियो को कर्नाटक डेवलपमेंट इंडेक्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था. इस अब तक 16 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

19 सेकंड के वीडियो में, एक शख्स को कर्नाटक के दांदेली में एक अंधेरी सड़क से गुजरते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वह जंगल के एक छोर से दूसरे छोर तक जा रही हाथी मां और उसके बच्चों को सामने जाते हुए है.

देखें Video:

वीडियो पर लोगों ने ढेरों रिएक्शन दिए. कुछ यूजर्स इन जानवरों की भलाई के बारे में चिंतित थे. “दांदेली में जंगलों का तेजी से विनाश हो रहा है और आसपास की मस्जिदों से तेज आवाजें आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा की, रात के यातायात को रद्द करने, धधकते शोर और निवास स्थान की सुरक्षा जैसे बहुत सख्त नियमों की आवश्यकता है.

Advertisement

एक अन्य यूजर ने वीडियो देखने के बाद सुझाव दिया, "आपको हाथी कॉरिडोर क्षेत्रों में एक फ्लाईओवर बनाने की आवश्यकता है, यह वन्यजीवों और मनुष्यों दोनों के लिए सुरक्षित होगा, मानव-वन्यजीवों के संघर्ष की संभावना कम होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Gujarat ने Bengaluru को 17.5 ओवर में ही 8 विकेट से हरा दिया | Breaking News | NDTV India