देश के 15वें राष्ट्रपति के नाम का इंतजार अब ख़त्म हो चुका है. 15वें राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मू को जीत मिली हैं. वे देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति बनी हैं. अभी तक इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था. इस पद तक कोई भी आदिवासी महिला नहीं पहुंच पाई है. दौपदी मुर्मू की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति को दी बधाई.
दौपदी मुर्मू को बधाई
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
मैडम प्रेसिडेंट को शुभकामनाएं
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के पहले राउंड के बाद जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक सांसदों के कुल वैध मतों की संख्या 748 थी, जिनमें से 540 द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में हैं, और 204 वोट विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हासिल हुए हैं. 15 वोटों को अवैध घोषित किया गया है.